
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को सड़क दुर्घटना में करीब 20 लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में हुई बस दुर्घटना से काफी दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं । इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं । ’’
गौरतलब है कि तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर में केरल राज्य परिवहन निगम की एक बस के एक लॉरी से टकरा जाने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.