तमिलनाडु में सड़क हादसा : PM मोदी ने लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया

Published : Feb 20, 2020, 04:57 PM ISTUpdated : Feb 20, 2020, 04:59 PM IST
तमिलनाडु में सड़क हादसा : PM मोदी ने लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया

सार

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में हुई बस दुर्घटना से काफी दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं । इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं । ’’

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को सड़क दुर्घटना में करीब 20 लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में हुई बस दुर्घटना से काफी दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं । इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं । ’’

गौरतलब है कि तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर में केरल राज्य परिवहन निगम की एक बस के एक लॉरी से टकरा जाने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

NDA मीटिंग में PM मोदी का सम्मान क्यों किया गया? विंटर सेशन के 7वें दिन संसद में क्या होने वाला है?
Sonia Gandhi's Birthday: PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई