फरीदाबाद में बाढ़ का कहर, 20 से ज्यादा गांवों का संपर्क टूटा, बिगड़े हालात

Published : Sep 05, 2025, 03:39 PM IST
Faridabad Floods

सार

Faridabad Floods: फरीदाबाद में यमुना नदी की बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। मोहना पुल के पास बागपुर इलाके में सड़क टूटने से फरीदाबाद-पलवल के 20 से अधिक गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गई है। 

Faridabad Flood: फरीदाबाद में यमुना में आई बाढ़ के कारण शहर और आसपास के इलाके में काफी नुकसान हुआ है।मोहना पुल के पास बागपुर इलाके में सड़क पूरी तरह टूट गई है जिसके कारण फरीदाबाद-पलवल के 20 से अधिक गांवों का संपर्क बंद हो गया है। बाढ़ का पानी बहुत तेज बह रहा है, इसलिए गांव वालों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।

फरीदाबाद के कई गांव प्रभावित

पलवल और फरीदाबाद के कई गांव प्रभावित हैं। सड़क टूटने से बागपुर, सोलडा, भोलडा, राजपुर, दोस्तपुर, भूड़, नंगलिया, माला सिंह का फार्म, चंडीगढ़, शेखपुर जैसे गांव पूरी तरह कट गए हैं। इसके अलावा मोहना, छांयसा, हीरापुर, जलाका, कुलैना, नरियाला, अटेरना, जवां, अटाली, नरहावली, गढ़खेड़ा, पन्हैड़ा खुर्द और पन्हैड़ा कलां समेत कई अन्य गांवों का संपर्क भी टूट गया है।

यह भी पढ़ें: छठ पूजा पर टिकट कंफर्म कराने की टेंशन खत्म! चलेंगी स्पेशल ट्रेनें और बसें, देखें पूरी लिस्ट

यूपी के इन गांवों का संपर्क टूटा

मोहना पुल के पार यूपी का इलाका है, जिसमें जेवर गांव शामिल है। इस कारण यूपी के इन गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। जैसे ही बाढ़ का पानी कम होगा, सड़क की मरम्मत की जाएगी। लेकिन सड़क न होने की वजह से फरीदाबाद पलवल और यूपी के इन गांवों के लोग लंबे समय तक आसानी से आ जा नहीं पाएंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अभी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जब पानी का स्तर कम होगा, तभी सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?