
Faridabad Flood: फरीदाबाद में यमुना में आई बाढ़ के कारण शहर और आसपास के इलाके में काफी नुकसान हुआ है।मोहना पुल के पास बागपुर इलाके में सड़क पूरी तरह टूट गई है जिसके कारण फरीदाबाद-पलवल के 20 से अधिक गांवों का संपर्क बंद हो गया है। बाढ़ का पानी बहुत तेज बह रहा है, इसलिए गांव वालों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।
पलवल और फरीदाबाद के कई गांव प्रभावित हैं। सड़क टूटने से बागपुर, सोलडा, भोलडा, राजपुर, दोस्तपुर, भूड़, नंगलिया, माला सिंह का फार्म, चंडीगढ़, शेखपुर जैसे गांव पूरी तरह कट गए हैं। इसके अलावा मोहना, छांयसा, हीरापुर, जलाका, कुलैना, नरियाला, अटेरना, जवां, अटाली, नरहावली, गढ़खेड़ा, पन्हैड़ा खुर्द और पन्हैड़ा कलां समेत कई अन्य गांवों का संपर्क भी टूट गया है।
यह भी पढ़ें: छठ पूजा पर टिकट कंफर्म कराने की टेंशन खत्म! चलेंगी स्पेशल ट्रेनें और बसें, देखें पूरी लिस्ट
मोहना पुल के पार यूपी का इलाका है, जिसमें जेवर गांव शामिल है। इस कारण यूपी के इन गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। जैसे ही बाढ़ का पानी कम होगा, सड़क की मरम्मत की जाएगी। लेकिन सड़क न होने की वजह से फरीदाबाद पलवल और यूपी के इन गांवों के लोग लंबे समय तक आसानी से आ जा नहीं पाएंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अभी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जब पानी का स्तर कम होगा, तभी सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।