लैंड करते वक्त हवा में फंसा CM का विमान, आसमान में काटता रहा चक्कर, दूसरे राज्य भेजा गया

Published : Sep 05, 2025, 02:15 PM IST
मोहन चरण माझी

सार

Mohan Charan Majhi: भारी बारिश और खराब मौसम के कारण ओडिशा के CM मोहन चरण माझी का विमान भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर जिसके कारण उसे कोलकाता भेज दिया गया।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को ले जा रहा विमान खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका। विमान करीब 21 मिनट तक हवा में मंडराता रहा, लेकिन मौसम खराब होने के कारण इसे कोलकाता की ओर भेजना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, सीएम माझी दिल्ली से लौट रहे थे और उन्हें भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंड करना था। हालांकि, तेज बारिश और खराब मौसम के चलते विमान सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर पाया।

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका CM का विमान

शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण सीएम मोहन चरण माझी का विमान भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका। विमान करीब 21 मिनट तक हवा में मंडराता रहा लेकिन मौसम ठीक न होने की वजह से इसे कोलकाता भेजना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम माझी दिल्ली से पांच दिन के दौरे से लौट रहे थे और उन्हें सुबह 9.45 बजे भुवनेश्वर में लैंड करना था। 

यह भी पढ़ें: IAS बन न पाए, लेकिन हजारों IAS बना दिए, टीचर्स डे पर जानिए अवध ओझा की कहानी

दोपहर 3 बजे तक स्थगित किया गया शिक्षक दिवस समारोह

ओडिशा के शहरी विकास मंत्री के. सी. महापात्र ने बताया कि खराब मौसम के कारण विमान भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका और उसे कोलकाता भेजा गया। बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा कि विमान भारी बारिश के बीच करीब 21 मिनट तक एयरपोर्ट के ऊपर मंडराता रहा। इस घटना के कारण राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?