सिंधिया ने रोमानियाई मेयर को लगाई लताड़, कहा- छात्रों को बताएं कि कब यहां से निकलेंगे

Published : Mar 03, 2022, 07:25 PM ISTUpdated : Mar 03, 2022, 07:38 PM IST
सिंधिया ने रोमानियाई मेयर को लगाई लताड़, कहा- छात्रों को बताएं कि कब यहां से निकलेंगे

सार

कांग्रेस नेता और सोशल मीडिया यूजर्स का एक वर्ग केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का एक वीडियो साझा कर रहा है। वीडियो में रोमानिया के मेयर और सिंधिया एक दूसरे से बहस करते दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और सोशल मीडिया यूजर्स का एक वर्ग केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का एक वीडियो साझा कर रहा है। वीडियो में रोमानिया के मेयर और सिंधिया एक दूसरे से बहस करते दिख रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि सिंधिया को मेयर द्वारा टोका जाता है। सिंधिया मेयर से कहते हैं कि वह इन्हें (छात्रों को) समझाएं कि वे घर के लिए कब निकलेंगे। मैं आश्रय प्रदान करता हूं, मैं भोजन प्रदान करता हूं और मैंने उनकी मदद की। इस पर मेयर कहते हैं कि मुझे तय करने दीजिए कि क्या कहना है। मेयर ने कहा, "रुखो। मुझे कहने दो, जो मुझे कहना है।" इसके बाद भी सिंधिया शांत नहीं हुए। वह कहते हैं कि मैंने इन्हें आश्रय दिया, खाना दिया। सिंधिया को चुप नहीं होता देख मेयर थैंक यू वेरी मच कहते हुए निकल गए।

 

वीडियो में इस दौरान कुछ भारतीय छात्रों को ताली बजाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता वीडियो को शेयर कर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Ukraine crisis : 10 मार्च तक सभी भारतीयों को यूक्रेन से निकाल लेगी सरकार, ऑपरेशन में लगेंगी 80 फ्लाइट्स

निकासी अभियान का समन्वय करने पहुंचे हैं सिंधिया
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग के चलते हजारों की संख्या में भारतीय छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं। भारत सरकार छात्रों को अपने देश लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है। सड़क मार्ग से छात्र रोमानिया, पोलैंड, हंगरी और स्लोवाकिया जैसे पड़ोसी देशों की सीमा तक पहुंचते हैं। इसके बाद उन्हें विमान से भारत लाया जा रहा है। भारतीय छात्रों को निकालने के अभियान के समन्वय के लिए केंद्र सरकार ने अपने मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों की सीमाओं पर भेजा है। इसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया में कैंप कर रहे हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video