तिहाड़ जेल नहीं अब CBI में कटेगी अरविंद केजरीवाल की रातें, 3 दिन का रिमांड मंजूर

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है। अब अरविंद केजरीवाल की रातें तिहाड़ जेल में नहीं बल्कि सीबीआई के दफ्तर में कटेगी।

 

subodh kumar | Published : Jun 26, 2024 1:44 PM IST / Updated: Jun 26 2024, 07:34 PM IST

नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीन दिन के सीबाीआई रिमांड पर भेज दिया है। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तीन दिन तक सीबीआई के कार्यालय में रहेंगे। उनसे सीबीआई पूछताछ करेगी।

सुबह किया गिरफ्तार, दोपहर में मांगा रिमांड

Latest Videos

आपको बतादें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने बुधवार सुबह ही गिरफ्तार किया था। उन्हें शराब घोटाला मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने शाम तक फैसला सुरक्षित रखा था। अब कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को तीन दिन के सीबीआई रिमांड पर भेजा है।

5 दिन का मांगा था रिमांड

सीबीआई ने कोर्ट से पांच दिन का रिमांड मांगा था। लेकिन सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को तीन दिन के रिमांड पर भेजा है। ​तीन दिन तक सीबीआई के अफसर अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेंगे।

29 जून को फिर कोर्ट में होंगे पेश

तीन दिन का सीबीआई रिमांड पूरा होने के बाद अरविंद केजरीवाल की 29 जून को पेशी होगी। आपको बतादें कि इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में थे, तब सीबीआई ने उनसे करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की थी।

मनीष सिसोदिया और मैं निर्दोष

राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को हुई पेशी में सीबीआई ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूरा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने खुद अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही है। मनीष सिसोदिया और मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं। इसी दौरान अरविंद केजरीवाल की अचानक तबियत भी खराब हो गई थी। उन्होंने कहा कि मेरा शुगर लेवल कम हो रहा है। इसके बाद उन्हें अलग कमरे में ले जाया गया। अब अरविंद केजरीवाल यहां से सीधे सीबीआई के कार्यालय जाएंगे। जहां सीबीआई द्वारा तीन दिनों तक उनसे पूछताछ की जाएगी।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो