विभाजन से न भारत खुश है न पाकिस्तान, बंटवारा खत्म करके ही दूर होगा दर्द: मोहन भागवत

Published : Nov 26, 2021, 12:18 AM IST
विभाजन से न भारत खुश है न पाकिस्तान, बंटवारा खत्म करके ही दूर होगा दर्द: मोहन भागवत

सार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि 1947 में देश का जो बंटवारा हुआ, उससे न भारत सुखी है न पाकिस्तान। विभाजन ने कभी ना खत्म होने वाला दर्द दिया है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा है कि 1947 में देश का जो बंटवारा हुआ, उससे कोई भी खुश नहीं है। विभाजन ने कभी ना खत्म होने वाला दर्द दिया है जो तभी खत्म होगा जब विभाजन निरस्त होगा। भागवत ने नोएडा में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा कि खून की नदियां न बहे इसके लिए विभाजन के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था। नहीं करते तो जितना खून बहता उससे कई गुणा अधिक खून उस समय बहा और आज तक बह रहा है।

संघ प्रमुख ने कहा कि विभाजन का उपाये ठीक नहीं था। इससे न भारत सुखी है न पाकिस्तान। विभाजन की प्रवृत्ति अलगाव की बात करती है। कहती है कि तुम अलग हो इसलिए साथ नहीं रह सकते। वहीं, भारत की प्रवृत्ति कहती है कि कोई अलग है इसलिए उसे अलग होने की जरूरत नहीं है। भारत की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने वाली है। यह अपने को सही और दूसरों को गलत मानने वाली विचारधारा नहीं है। 

गुरुनानक जी ने दी थी चेतावनी
भागवत ने कहा कि इस्लामिक आक्रांताओं की सोच इसके विपरीत दूसरों को गलत और अपने को सही मानने वाली थी। पूर्व में यही संघर्ष का मुख्य कारण था। गुरुनानक जी ने हमें इस्लाम के आक्रण को लेकर चेतावनी दी थी लेकिन हम सचेत नहीं हुए थे और इसका ये नतीजा निकला। 

अंग्रेजों की सोच भी ऐसी थी और उन्होंने 1857 के विद्रोह के बाद हिंदू-मुस्लिम के बीच विघटन को बढ़ावा दिया। हमें इतिहास पढ़ना और उसके सत्य को वैसे ही स्वीकार करना चाहिए। अगर राष्ट्र को सशक्त बनाना है और विश्व कल्याण में योगदान करना है तो उसके लिए हिंदू समाज को सामर्थ्य बनना होगा।

ये भी पढ़ें

CM Shivraj के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा-ठाकुरों की महिलाओं को पकड़ कर बाहर निकालें..वो कोठड़ी में बंद रखते है

Pegasus Scandal से बैकफुट पर इजराइल: 65 देशों को नहीं बेचेगा साइबर टेक्नोलॉजी, भारत बैन से बाहर

गोद में बेटे को लेकर ब्रिटिश सांसद को नहीं मिली सदन में बैठने की मंजूरी, PM कहा- नियमों में करेंगे सुधार

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते