'जो अहंकारी हो गए उन्हें भगवान राम ने खुद ही सबक दे दिया', RSS नेता इंद्रेश ने भाजपा पर क्यों साधा निशाना

आरएसएस नेता इन दिनों भाजपा से कुछ खफा नजर आ रहे हैं। मोहन भागवत से लेकर इंद्रेश कुमार तक भाजपा को लेकर ऐसे बयान दे रहे हैं जैसे विपक्ष के नेता हों। अब इंद्रेश कुमार ने यूपी में चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन पर भी टिप्पणी की है।  

नेशनल डेस्क। आरएसएस और भाजपा का याराना तो पुराना है लेकिन फिर भी संघ इन दिनों भाजपा से नाराज चलता दिख रहा है। तभी आरएसएस प्रमुख से लेकर अन्य नेता भी भाजपा को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। अब इंद्रेश कुमार ने यूपी में लोकसभा चुनाव में भाजपा को हुए नुकसान को लेकर टिप्पणी की है। इंद्रेश ने कहा है कि जो अहंकारी हो गए उन्हें भगवान राम ने खुद की सबक दे दिया। 

अहंकारी को श्रीराम ने 241 पर ही रोका 
आरएसएस नेता इंदेश नेता अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अब उन्होंने भाजपा को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जो काफी चर्चा में आ गया है। इंद्रेश ने कहा है कि जिनमें अहंकार भर गया, जो अहंकारी हो गए तो भगवान ने खुद ही उनको सबक दे दिया। उनको श्रीराम ने '241' पर ही रोक दिया। उन्होंने कहा कि भगवान का न्याय सब पर भारी पड़ता है। जयपुर में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समरोह में शामिल होने गए इंद्रेश ने वहां यह बयान दिया है।

Latest Videos

पढ़ें मोहन भागवत की मोदी सरकार से अपील-मणिपुर एक वर्ष से शांति की राह देख रहा है, उस ओर ध्यान देने की आवश्यकता

जिसने राम का विरोध किया, उनमें किसी को सत्ता नहीं मिली
इंद्रेश ने आगे इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगोें ने एक साथ मिलकर भगवान राम का विरोध किया उनमें से किसी को भी सत्ता हासिल नहीं हुई। भगवान राम ने उन्हें 234 पर रोक दिया। वहीं जिन्हें 241 पर रोका वह देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, हालांकि उनमें अहंकार भर गया जिस कारण श्री राम ने उन्हें वैसा वोट समर्थन और पावर इस बार नहीं दिया।

राम किसी के साथ अन्याय नहीं करते
इंद्रेश कुमार ने चुनाव परिणाम को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि भगवान राम किसी के साथ अन्याय नहीं करते। श्रीराम की नजर में हर कोई बराबर है। वह किसी को दुख नहीं पहुंचाते हैं। उनका न्याय सभी के लिए समान होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'