केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाइलैंड से आने वाले सभी यात्रियों को RT-PCR टेस्ट करना होगा।
नई दिल्ली। चीन में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच भारत सरकार देश में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जरूरी इंतजाम करने में जुटी है। इसी क्रम में सरकार ने फैसला किया है कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाइलैंड से आने वाले सभी यात्रियों को RT-PCR टेस्ट करना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मंडाविया ने कहा कि इन देशों आने आने वाला यात्री अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है या उसमें कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसे क्वारंटाइन किया जाएगा। इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए स्वास्थ्य की स्थिति घोषित करने के लिए 'हवाई सुविधा' फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।
शुरू हो गई रैंडम टेस्टिंग
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कहा है कि वह शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से भारत आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत यात्रियों का रैंडम कोरोना जांच सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के अनुसार शनिवार से हवाईअड्डों पर यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, इंदौर और गोवा सहित विभिन्न हवाईअड्डों पर सुबह से यात्रियों की रैंडम कोविड जांच शुरू हुई।
यात्रियों के लिए यह है भारत सरकार का गाइडलाइन
यह भी पढ़ें- CoronaVirus:केंद्र ने राज्यों से ऑक्सीजन व वेंटिलेटर्स जैसे लाइफ सपोर्ट इक्विपमेंट्स की मॉड ड्रिल को कहा
यह भी पढ़ें- corona virus BF.7 का असर: चीन में दवाओं की किल्लत दूर करने 24x7 प्रॉडक्शन, भारत में 17% बढ़े केस