दिल्ली में फैली हिंसा की अफवाह, पुलिस ने कहा हर जगह हालात सामान्य, अफवाह फैलाने वाले 2 संदिग्ध हिरासत में

Published : Mar 01, 2020, 09:27 PM ISTUpdated : Mar 01, 2020, 10:42 PM IST
दिल्ली में फैली हिंसा की अफवाह, पुलिस ने कहा हर जगह हालात सामान्य, अफवाह फैलाने वाले 2 संदिग्ध हिरासत में

सार

 दिल्ली के कई ईलाकों में रविवार को शाम के समय हिंसा के अफवाह फैल गई, जिसके बाद जगह-जगह तनाव का माहौल बन गया। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो के सभी सातों स्टेशन बंद कर दिए गए। दिल्ली पुलिस अफवाह फैलाने वाले संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

नई दिल्ली. दिल्ली के कई ईलाकों में रविवार को शाम के समय हिंसा के अफवाह फैल गई, जिसके बाद जगह-जगह तनाव का माहौल बन गया। इसके बाद दिल्ली मेट्रो के सभी सातों स्टेशन बंद कर दिए गए। हालांकि इस मामले में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है। पुलिस दिल्ली के किसी इलाके में अपराधी को पकड़ने के लिए पहुंची थी। जिसके बाद हिंसा की अफवाह फैला दी गई और कई इलाकों में तनाव भरा माहौल हो गया।  दिल्ली पुलिस अफवाह फैलाने वाले संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है।

हिंसा की अफवाह फैलने के बाद दिल्ली पुलिस के पास कई फोन कॉल्स भी आए और लोग डरे सहमे से दिखे। हालांकि पूरी दिल्ली में शांति व्यवस्था कायम है और कहीं भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि दिल्ली मेट्रो ने थोड़ी देर के लिए जाफराबाद, बाबरपुर, मौजपुर, गोकुलपुरी, जोही इनक्लेव और शिव विहार स्टेशन को बंद कर दिया था।

पुलिस की शांति बनाए रखने की अपील
दिल्ली में हिंसा की अफवाह फैलने के बाद पुलिस अधिकारी सामने आए और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों को बताया कि कहीं भी हिंसा नहीं हुई है और यह अफवाह न फैलाएं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखी है और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाप कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला