Vadodara Car Accident : नशे में धुत युवक ने 3 लोगों को सड़क पर कुचला, फिर जमकर किया हंगामा

Published : Mar 14, 2025, 11:32 AM IST
Vadodara accident

सार

Vadodara Car Accident: वडोदरा में नशे में धुत युवक ने कार से तीन लोगों को रौंदा, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

Vadodara Car Accident: गुजरात के वडोदरा से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां नशे में धुत एक युवक ने अपनी कार से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी जिसके कारण महिला की जान चली गई। आरोपी चालक को पकड़ लिया गया है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

3 लोगों को सड़क पर कुचला

पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज कर लिया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार युवक काफी तेज गाड़ी चला रहा था। नशे की हालत में उसने तीन लोगों को सड़क पर कुचल दिया।

कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

इसके बाद युवक गाड़ी से उतरा और हंगामा शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया। टक्कर के बाद जैसे ही ड्राइवर कार से उतरा वह नशे की हालत में "अनदर राउंड, अनदर राउंड" चिल्लाने लगा। नशे में धुत चालक ने हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों पर भी चिल्लाया और एक महिला का नाम पुकारता हुआ दिखाई दिया। उसके साथ कंडक्टर सीट पर बैठा युवक भी नशे में था।

यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी कई फीट तक घिसटती चली गई और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के एयरबैग भी पूरी तरह से खुल गए, जिससे यह साफ था कि टक्कर की तीव्रता बहुत अधिक थी। इस घटना ने न केवल चालक की लापरवाही को उजागर किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि नशे में वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 27 साल से अपने परिवार के साथ होली नहीं मना पाया ये पुलिसकर्मी, वीडियो में साझा किया दर्द

 

PREV

Recommended Stories

6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड
IndiGo Crisis: कोलकाता से मुंबई तक रिव्यू-एविएशन सिस्टम में कौन-सी खामी हुई उजागर?