'72 साल में पहली बार रुपया बांग्लादेशी टका से कमजोर हो गया...' जानें इस वायरल मैसेज का सच

वायरल पोस्ट की पड़ताल करने पर दावा झूठा पाया गया। भारतीय रुपया अभी भी बांग्लादेशी टका से ज्यादा मजबूत है। साधारण तरीके से इसे इंटरनेट पर पता किया जा सकता है, जिसमें दिखता है कि 1 रुपया  1.18 बांग्लादेशी टका के बराबर है।  
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 10:54 AM IST / Updated: Aug 28 2019, 07:26 PM IST

नई दिल्ली.  सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा है कि 72 साल में पहली बार रुपया, बांग्लादेशी टका से भी कमजोर हो गया है। 25 अगस्त को विजय शर्मा नाम के फेसबुक यूजर ने ऐसी ही एक पोस्ट की, जिसे 400 से ज्यादा बार शेयर किया गया। पोस्ट शेयर कर लोग सरकार का मजाक बना रहे हैं। जबकि यह वायरल पोस्ट फेक है।  

क्या है दावे का सच ?
- वायरल पोस्ट की पड़ताल करने पर दावा झूठा पाया गया। भारतीय रुपया अभी भी बांग्लादेशी टका से ज्यादा मजबूत है।

- साधारण तरीके से इसे इंटरनेट पर पता किया जा सकता है, जिसमें दिखता है कि 1 रुपया  1.18 बांग्लादेशी टका के बराबर है।

- यानी एक भारतीय रुपये में बांग्लादेश का 1.18 टका खरीदा जा सकता है और दस भारतीय रुपये में 11.80 बांग्लादेशी टका।

-  देश में 2013 में मंदी के वक्त भी 1 रुपया 1.14 टका के बराबर था।

Share this article
click me!