यूक्रेन के सूमी में फंसे 700 छात्रों की चिंता अधिक, परिवहन के साधन बिना इन्हें निकालने में आ रही मुश्किल

Evacuation of Indians : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ लोग यूक्रेन में फंसे हैं, जिसे देखकर दुख होता है, लेकिन उन्हें भी निकालने के लिए ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। हमने यूक्रेन के अधिकारियों से विशेष ट्रेनें चलाने की अनुरोध किया था, लेकिन अब तक उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। हालांकि, हम बसों का बंदोबस्त कर रहे हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2022 1:37 PM IST

नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने (Evacuation from ukraine) में मोदी सरकार तेजी से जुटी है। अगले चौबीस घंटे में 16 उड़ानों से तीन हजार से अधिक लोगों को भारत लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्त अरिंदम बागची ने कहा कि अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के सी-17 विमान भी इस अभियान में शामिल हैं।  

ट्रेनें बंद, बसों का बंदोबस्त कर रहे
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ लोग यूक्रेन में फंसे हैं, जिसे देखकर दुख होता है, लेकिन उन्हें भी निकालने के लिए ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। हमने यूक्रेन के अधिकारियों से विशेष ट्रेनें चलाने की अनुरोध किया था, लेकिन अब तक उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। हालांकि, हम बसों का बंदोबस्त कर रहे हैं। पूर्वी यूक्रेन विशेष रूप से खारकीव और पिसोचिन पर सबसे अधिक ध्यान है। हम वहां कुछ बसें लाने में कामयाब रहे हैं। 5 बसें पहले से चालू हैं। पिसोचिन में 900 से 1000 भारतीय और सूमी में 700 से ज्यादा भारतीय फंसे हैं। हम सूमी को लेकर चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें रूस ने यूक्रेन के दूसरे न्यूक्लियर प्लांट पर की बमबारी, अमेरिका ने कहा- युद्ध अपराध कर रहे हैं पुतिन

Latest Videos

युद्धविराम बिना निकासी काफी मुश्किल
विदेश मंत्रालय ने कहा कि युद्धविराम के बिना निकासी अभियान काफी मुश्किल है। हमने यूक्रेन से आग्रह किया है कि कम से कम एक स्थानीय युद्धविराम हो, ताकि हम अपने छात्रों को वहां से निकाल सकें। बागची ने बताया कि भारत सरकार घायल हरजोत सिंह के इलाज का खर्च उठाएगी। गौरतलब है कि मोदी सरकार 10 मार्च तक यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को निकालने के लक्ष्य पर काम कर रही है। ऑपरेशन गंगा के तहत भारत से लगातार फ्लाइट्स यूक्रेन के सीमावर्ती देशों के लिए उड़ान भर रही हैं। 

बुडापेस्ट से आज आएंगे 1,100 लोग
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि बुडापेस्ट से कल तक 3,000 लोगों को निकाला गया। आज 1,100 लोगों के भारत पहुंचने की उम्मीद है। हमने 7 और उड़ानें मांगी हैं, जिससे कल 1,400 और लोगों को निकाला जाएगा। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को प्रधानमंत्री मोदी ने हंगरी की जिम्मेदारी दी है। वे यहां कोऑर्डिनेशन के माध्यम से छात्रों को निकालने में लगे हैं। 

यह भी पढ़ें रूस - यूक्रेन युद्ध के बीच वायरल हुईं फर्जी तस्वीरें और वीडियो, जानें इनके दावों और हकीकत में कितना अंतर
 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर