कोबरा वॉरियर एक्सरसाइज में शामिल नहीं होंगे IAF के तेजस; रूस-यूक्रेन युद्ध को देखते हुए फैसला

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine conflict) के बीच छिड़े युद्ध के मद्देनजर भारतीय वायुसेना(IAF) के फाइटर जेट्स तेजस (LCA Tejas) अब कोबरा वॉरियर एक्सरसाइज में शामिल नहीं होंगे। इस एक्सरसाइज में दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ वायुसेनाओं के फाइटर जेट्स (Fighter Jet) के साथ IAF का लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस (LCA Tejas) भी शामिल होने जा रहा था।

नई दिल्ली.रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine conflict) के बीच छिड़े युद्ध के मद्देनजर भारतीय वायुसेना(IAF) के फाइटर जेट्स तेजस (LCA Tejas) अब कोबरा वॉरियर एक्सरसाइज में शामिल नहीं होंगे। इस एक्सरसाइज में दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ वायुसेनाओं के फाइटर जेट्स (Fighter Jet) के साथ IAF का लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस (LCA Tejas) भी शामिल होने जा रहा था। बता दें कि गुरुवार(24 फरवरी) को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इस युद्ध ने सारी दुनिया को तनाव में डाल दिया है।

Russia Ukraine conflic: 6 मार्च से होनी है यह एक्सरसाइज
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस एक्सरसाइज के लिए IAF के 5 LCA तेजस लड़ाकू विमानों को इंग्लैंड के वैडिंग्टन(Waddington) पहुंचना था। यहां के रॉयल एयरफोर्स बेस पर यह एक्सरसाइज 6 मार्च से 27 मार्च तक होने जा रही है। हालांकि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते इस पर संशय बना हुआ है। बहरहाल, इसमें कई देशों की वायुसेना शामिल हो रही है। इस एक्सरसाइज का मकसद एक-दूसरे की वायुसेना को और बेहतर बनाना है। इसमें अलग-अलग देशों के 50 से अधिक एयरक्राफ्ट शामिल होने जा रहे हैं। कार्यक्रम के लिए जर्मनी, इटली और इजरायल की वायुसेना पहुंच चुकी है।

Latest Videos

एक इंजन वाला विमान है तेजस
एलसीए तेजस सिंगल इंजन वाला, अत्यधिक फुर्तीला, हल्का और मल्टी रोल सुपरसोनिक फाइटर एयरक्राफ्ट है। इसे हवाई युद्ध और आक्रामक हवाई हमलों के लिए टोही और एंटी-शिप अटैक जैसी भूमिकाओं के लिए डिजाइन किया गया है। GE F404-GE-IN20 इंजन ऑपरेटेड LCA तेजस 3.5 टन का पेलोड ले जा सकता है। तेजस ने 2016 में बहरीन इंटरनेशनल एयर शो, 2019 में मलेशिया में लैंगकॉवी इंटरनेशनल मैरीटाइम एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी, 2021 में दुबई एयर शो में भाग लिया था। सभी देशों में तेजस ने अपने कौशल का शानदार जलवा दिखाया था।

यह भी पढ़ें
Ukraine में फंसी इस एक्ट्रेस की फैमिली, 3 दिनों से लगातार हो रही बमबारी को लेकर सहमी, कहा- उन्हें कुछ हुआ तो..
रूस-यूक्रेन युद्ध: मौत उम्र नहीं देखती; रूसी हमले में यूं जान गंवा रहे मासूम; 10 इमोशनल और शॉकिंग तस्वीरें
रूस की यूक्रेन हमले के दौरान बमबारी में फंसे जर्मनी के विदेशी खुफिया प्रमुख, जानें कैसे वो वहां से निकल सके

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh