
Zelensky Narendra Modi Talks: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। उन्होंने पीएम को रूस द्वारा यूक्रेनी शहरों और गांवों पर किए गए हमलों की जानकारी दी। जापोरिज्जिया के बस अड्डे पर हुए हमले के बारे में भी बताया। यहां रूसी बमबारी में दर्जनों लोग घायल हुए थे।
जेलेंस्की और नरेंद्र मोदी की बातचीत ऐसे समय हुई है जब रूस-यूक्रेन युद्ध अहम मोड़ पर है। 15 अगस्त को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत होने वाली है। दोनों नेता यूक्रेन में चल रही लड़ाई रोकने पर बात करेंगे।
नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध समाप्त करने की कूटनीतिक संभावना है। ऐसे समय रूस युद्ध विराम के लिए तत्परता दिखाने की जगह कब्जा और हत्याओं को जारी रखने की इच्छा दिखा रहा है।
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की स्थिति की पुष्टि की। जल्द शांति बहाली के प्रयासों के लिए समर्थन व्यक्त किया। शांति बहाली के लिए हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की तथा आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
जेलेंस्की ने X पर लिखा, "भारत के प्रधानमंत्री के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई। हमने सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। हमारे द्विपक्षीय सहयोग और समग्र कूटनीतिक स्थिति पर बात हुई। मैं हमारे लोगों के प्रति समर्थन के उनके गर्मजोशी भरे शब्दों के लिए प्रधानमंत्री का आभारी हूं। यह महत्वपूर्ण है कि भारत हमारे शांति प्रयासों का समर्थन कर रहा है। इस रुख से सहमत है कि यूक्रेन से संबंधित हर चीज का फैसला यूक्रेन की भागीदारी से ही होना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो नतीजे नहीं मिलेंगे।"