कश्मीर में विकास के साथ खत्म हो जाएंगी पाकिस्तान की 70 साल की साजिशें: एस जयशंकर

Published : Oct 02, 2019, 10:37 AM IST
कश्मीर में विकास के साथ खत्म हो जाएंगी पाकिस्तान की 70 साल की साजिशें: एस जयशंकर

सार

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को वॉशिंगटन में थिंक टैंक के सामने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास के साथ पाकिस्तान की 70 साल की साजिशें खत्म हो जाएंगी।   

वॉशिंगटन. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को वॉशिंगटन में थिंक टैंक के सामने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास के साथ पाकिस्तान की 70 साल की साजिशें खत्म हो जाएंगी। 

इस दौरान उन्होंने कहा, कश्मीर में ऐतिहातन मोबाइल और इंटरनेट पर रोक लगाई गई है। इससे इंटरनेट का गलत इस्तेमाल रोका जा सका। साथ ही सोशल मीडिया पर कट्टरता, भारत की सेना के खिलाफ लामबंदी को भी रोका जा सके। यह रोक इसलिए भी लगाई गई है, जिससे प्रतिबंधों के दौरान किसी की जान को कोई खतरा नहीं पहुंचे। 

निजी स्वार्थ के चलते कश्मीर मुद्दा उठा रहा पाकिस्तान
जयशंकर ने यह जवाब अमेरिकी थिंक टैंक के विदेश नीति पर आयोजित कार्यक्रम में दिया। उन्होंने कहा, जो प्रतिक्रियाएं आईं हैं। वे 70 साल से निहित स्वार्थ के चलते आई हैं। यहां स्थानीय और सीमापार के निहित स्वार्थ हैं। उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में विकास का प्रबंध कर रहे हैं। हमें समझना होगा कि इससे पाकिस्तान की ओर से 70 साल से रची जा रहीं साजिशें समाप्त हो जाएंगी। 

राज्यपाल मलिक ने भी किया था जिक्र
इससे पहले पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी विकास का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि अगर हम जम्मू-कश्मीर को विकास के रास्ते पर ले जाने में कामयाब होते हैं, तो वो दिन दूर नहीं है जब पीओके के लोग भी कहेंगे कि हमें भारत में मिला लें। 

भारत सरकार के फैसले के बाद से बौखलाया हुआ है पाक
भारत सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया था। तभी से पाकिस्तान इसका विरोध कर रहा है। पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में दखल देने की अपील कर रहा है। उसने प्रोपेगेंडा के तहत इस मुद्दे को यूएन में भी उठाया था। हालांकि, उसे हर बार मुंह की खानी पड़ी। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली