तिरुवनंतपुरम: शबरीमला अयप्पा यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मौके पर टिकट देने की 'स्पॉट बुकिंग' की सुविधा नहीं होगी, ऐसा केरल के देवस्थान मंत्री ने कहा है। लेकिन मंडलपूजा और मकरविळक्कु यात्रा के दौरान अयप्पा दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर दिया जाएगा, ऐसा केरल के देवस्थान मंत्री वी.एन.वासवन ने रविवार को स्पष्ट किया है।
ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को ही दर्शन का मौका देने की सरकारी नीति वापस नहीं ली गई तो आंदोलन करेंगे, ऐसा बीजेपी ने कहा था। इसके बाद उन्होंने यह स्पष्टीकरण दिया है। 'स्पॉट बुकिंग' की सुविधा नहीं होगी। लेकिन, यात्रियों के विश्राम और प्रतीक्षा के लिए खोले जाने वाले अक्षय केंद्रों में वे टिकट बुक कर सकेंगे। सभी परंपराओं का पालन करते हुए आने वाले सभी यात्रियों को दर्शन का अवसर देने से इनकार नहीं किया जाएगा। एक दिन में 80 हजार लोगों को ही दर्शन का अवसर मिलेगा, ऐसा उन्होंने स्पष्ट किया है।
पिछले साल अचानक लाखों श्रद्धालु अयप्पा दर्शन के लिए पहुंच गए थे और सरकार द्वारा उचित व्यवस्था न किए जाने के कारण भारी अव्यवस्था फैल गई थी। इसलिए प्रसिद्ध शबरीमला मंदिर की वार्षिक मंडल-मकरविळक्कु यात्रा शुरू होने से पहले, इस साल केवल ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को ही शबरीमला में प्रवेश देने का केरल सरकार ने फैसला किया था। लेकिन इसका विरोध हुआ था। इसलिए सभी को अवसर देने का सरकार ने फैसला किया है।