सबरीमाला में श्रद्धालुओं की जुट रही भारी भीड़, अव्यवस्था चरम पर, दिल दहला देगा यह वीडियो

सबरीमाला में रास्ता भटके एक बच्चे के रोने का वीडियो सामने आया है। बच्चा अपने पिता को ढूंढ रहा है, जो निलक्कल में भीड़ में खो गए थे।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 12, 2023 3:35 PM IST / Updated: Dec 12 2023, 09:32 PM IST

Sabarimala Temple overcrowded: सबरीमाला में पिछले 5 दिनों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। मंदिर क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ के बावजूद सरकार और प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हुई है। विपक्ष लगातार अव्यवस्था पर सरकार को घेर रहा लेकिन प्रबंधन में कोई सुधार नहीं आ सका है। भीड़ की वजह से अव्यवस्था का आलम यह है कि तमाम तीर्थयात्री सबरीमाला मंदिर और भगवान अयप्पा का दर्शन किए बगैर पंडालम से लौटने को मजबूर हो रहे हैं। इस बीच सबरीमाला में रास्ता भटके एक बच्चे के रोने का वीडियो सामने आया है। बच्चा अपने पिता को ढूंढ रहा है, जो निलक्कल में भीड़ में खो गए थे। पुलिस के सामने हाथ जोड़कर बच्चा चिल्लाता वीडियो में दिख रहा है। हालांकि, उसी दौरान उसके पिता दिख गए और वह उनको दूर से ही देखकर पहचान गया।

 

भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बेहतर व्यवस्था का दिया आदेश

सबरीमाला सीजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री पी.विजयन ने अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था का आदेश दिया है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो। रिव्यू मीटिंग में देवस्वओम मंत्री के राधाकृष्णन, वन मंत्री एके ससींद्रन, मुख्य सचिव डॉ. वी वेणु, देवस्वओम बोर्ड के अध्यक्ष पीएस प्रशांत, राज्य पुलिस प्रमुख शेख दरवेश साहिब, कलेक्टर और अन्य ने भाग लिया।

प्रशासनिक व्यवस्था की बेहद कमी

सबरीमाला की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सबरीमाला में भीड़ बेकाबू हो जा रही। कई लोग पंडालम में वालिया कोयिक्कल श्री धर्म संस्था मंदिर में दर्शन करने के बाद घर चले जाने को मजबूर हो रहे।

 

 

घंटों तक इंतजार करने के बाद पहाड़ पर चढ़ने में असमर्थ होने के बाद, भक्त वापस लौट आते हैं। अभी भी भक्तों की भारी भीड़ है और कोई राहत नहीं है। केएसआरटीसी की बसें घंटों तक ठप रहीं। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पम्पा से, केएसआरटीसी बसें हर दस मिनट में चलती हैं। यातायात व्यवस्था चरमराने से जंगल रुट पर तमाम बसें फंसी हुई हैं। तीर्थयात्री प्लापल्ली इलावुंकल पथ सहित वन क्षेत्र में फंस जाते हैं तो उन्हें पानी या भोजन तक नहीं मिलता है। मंगलवार को 89,981 लोगों ने दर्शन के लिए बुकिंग कराई थी जबकि भीड़भाड़ और प्रतिबंध जारी हैं।

यह भी पढ़ें:

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से VVIPs को भेजा जाने लगा इनविटेशन, 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के प्रतिमा की होगी प्राण प्रतिष्ठा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
अस्पताल में अनोखी शादी : पिता के सामने ICU में हुआ 2 बेटियों का निकाह #Shorts #Lucknow
18वीं लोकसभा : डिप्टी स्पीकर का पद दो नहीं तो... विपक्ष ने किया बड़ा ऐलान । Lok Sabha Deputy Speaker