कोरोना की वजह से सबरीमाला मंदिर की इनकम घटी, पिछले साल की तुलना में 5% से भी कम लोग आए

कोरोना महामारी की वजह से सबरीमाला की आय एक साल में 156.60 करोड़ रुपए से घटकर 9.09 करोड़ रुपए पर आ गई है। त्रावणकोर देवसोम बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष एन वासु ने कहा, अब तक 71,706 भक्तों ने दर्शन किए। सबरीमाला की आय में जबरदस्त गिरावट आई है। पिछले साल की तुलना में इस साल पांच फीसदी से भी कम लोग घूमने आए हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2020 3:25 AM IST

केरल. कोरोना महामारी की वजह से सबरीमाला की आय एक साल में 156.60 करोड़ रुपए से घटकर 9.09 करोड़ रुपए पर आ गई है। त्रावणकोर देवसोम बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष एन वासु ने कहा, अब तक 71,706 भक्तों ने दर्शन किए। सबरीमाला की आय में जबरदस्त गिरावट आई है। पिछले साल की तुलना में इस साल पांच फीसदी से भी कम लोग घूमने आए हैं।  

उन्होंने कहा, सीजन शुरू होने के बाद सानिध्यनम, पम्पा और नीलककल में कोरोना के 390 मामलों की पुष्टि हुई, जिसमें से 96 भक्तों को कोरोना टेस्ट के बाद वापस भेज दिया गया। 
 
15 नवंबर को खोला गया मंदिर
सबरीमाला मंदिर को 15 नवंबर को 2 महीनों तक चलने वाले मंडला-मकरविल्लाक्कू तीर्थ सत्र के लिए खोला गया था। हालांकि, इस दौरान मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए कई कड़े कोरोना नियम बनाए गए, जिस वजह से भक्तों कि संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली। सबरीमाला मंदिर केरल के पठानमथिट्टा जिले के पेरिनाड गांव में है।  

Share this article
click me!