सद्गुरु ने वायनाड हादसे पर जताया दुख, मनु भाकर को दोहरी उपलब्धि पर दी बधाई

आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव ने वायनाड में हुई घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कनाडा में बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की भी निंदा की है। भारत की महिला खिलाड़ी मनु भाकर को ओलंपिक में दोहरी उपलब्धि के लिए भी बधाई दी।

नेशनल न्यूज। आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव सोशल मीडिया के जरिए लोगों को संदेश देने के साथ समाज में हो रही तमाम घटनाओं के बारे में भी विचार साझा करते रहते हैं। फिलहाल सद्गुरु ने भारत में आई त्रासदी पर दुख जताया है। उन्होंने वायनाड में भूस्खलन की घटना में बड़ी संख्या में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कनाडा में बीएपीएस मंदिर पर हमले को भी शर्मनाक कहा है। इसके साथ ही ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी मनू भाकर को दो मेडल जीतने पर बधाई दी है। 

वायनाड की घटना को लेकर किया ये ट्वीट
सद्गुरु ने अपने ट्वीट में कहा है कि सुंदर वायनाड में जानमाल की विनाशकारी क्षति से बहुत आहत हूं। सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। यह हम सभी के लिए केरल राज्य के साथ एकजुटता से खड़े होने और यह सुनिश्चित करने का समय है कि हम जल्द से जल्द वायनाड को उसकी मूल सुंदरता में फिर से बहाल करेंगे। घटना के बाद बचाव और राहत कार्य में लगे सभी दल को मेरा आशीर्वाद है।

Latest Videos

पढ़ें सद्गुरु ने NCERT टेक्स्टबुक में भारत नाम के इस्तेमाल पर की चर्चा, कहा भारत शब्द का कोई अर्थ नहीं यदि ऑफिशियली इसे नहीं बदला जाता

कनाडा के मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा की
कनाडा में हाल में बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ करने के साथ उत्पात मचाया था। इस घटना को लेकर सद्गुरु ने ट्वीट किया है, 'किसी मंदिर को राजनीतिक बयानबाजी में घसीटना दुर्भाग्यपूर्ण है, चाहे वह किसी भी तरह का हो। यह सबसे महत्वपूर्ण है कि पवित्र स्थानों की सभी को रक्षा और सम्मान करना चाहिए क्योंकि वे कोई राजनीतिक संस्थान नहीं हैं।

सदगुरु ने मनू भाकर और सरबजोत को दी बधाई
अध्यात्म गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव ने पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में दो-दो मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी मनू भाकर को बधाई दी है। उन्होंने सरबजोत सिंह को भी पदक हासिल करने पर शुभकामनाएं दीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts