सद्गुरू अकादमी का 12वां लीडरशिप प्रोग्राम: जानें कौन-कौन सी हस्तियां कार्यक्रम में होंगी शामिल

Published : Nov 22, 2023, 03:00 PM ISTUpdated : Nov 22, 2023, 03:05 PM IST
Sadhguru

सार

सद्गुरू अकादमी ईशा योग सेंटर कोयंबटूर में 12वें लीडरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का नाम इनसाइट- द डीएनए ऑफ सक्सेस रखा गया है। कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। 

Sadhguru Academy. सद्गुरू अकादमी जिसे पहले ईशा लीडरशिप अकादमी के नाम से जाना जाता था, द्वारा 12वें लीडरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 23 से 26 नवंबर 2023 को कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। इसे इनसाइट- द डीएनए ऑफ सक्सेस नाम दिया गया है। यह बिजनेस लीडरशिप इंटेंसिव का वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका कॉन्सेप्ट सद्गुरू ने तैयार किया है।

सद्गुरू ने तैयार किया है पूरा कॉन्सेप्ट

ईशा योग सेंटर में 4 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की परिकल्पना ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु द्वारा किया गया है। इसमें प्रोफेशनल और पर्सनल सक्सेस कैसे हासिल किया जा सकता है, यह बताने और समझाने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अपने-अपने फील्ड के सक्सेसफुल लीडर्स शामिल होंगे। पूरा प्रोग्राम उन बिजनेस लीडर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो न केवल अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं बल्कि और प्रभावशाली लीडर बनकर उभरना चाहते हैं।

यह हस्तियां होंगी कार्यक्रम में शामिल

इनसाइट के 12वें संस्करण में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल होंगे। वे कार्यक्रम में वक्ता के रूप में भाग लेंगे। अन्य प्रमुख लीडर्स और स्पोक्सपर्सन में ओला के संस्थापक भावीश अग्रवाल, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कृष्णा एला, विनिता हेल्थ एंड ट्रेसा मोटर्स के प्रेसीडेंट विनोद के दसारी,एजिलिटास स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गांगुली, कैरेटलेन के संस्थापक और एमडी मिथुन सचेती शामिल रहेंगे।

क्या है कार्यक्रम की थीम

इनसाइट के 12वें संस्करण का विषय 'उभरते भारत में खिलना' है जो सभी मल्टीमॉडल सेशंस का मुख्य सूत्र बनेगा। इसमें व्यवसायों के लिए स्केलिंग समाधान खोजने का व्यावहारिक दृष्टिकोण शामिल रहेगा। साथ ही इसका उद्देश्य उद्यमियों को उन अवसरों का लाभ उठाने में सक्रिय भूमिका निभाने में सक्षम बनाना है, जो उनके बिजनेस और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने के लिए प्रदान किया जाता है।

इनसाइट द डीएनए ऑफ सक्सेस के 12वें संस्करण में 240 से ज्यादा प्रतिभागी 25 से अधिक रिसॉर्स लीडर्स के साथ भाग लेंगे। रिसॉर्स लीडर प्रतिभागियों के छोटे समूहों के साथ कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे ताकि उन्हें इसका सबसे ज्यादा लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संचालन बी.एस नागेश, TRRAIN के संस्थापक, शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष पांडे, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स की ओर से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

सद्गुरू ने भारत को दिया जीत का मंत्र-'कप जीतने की नहीं बस गेंद को हिट करने की करो कोशिश'

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video