G20 Leader's वर्चुअल मीटिंग से पहले भारत की बड़ी पहल, कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस शुरू

Published : Nov 22, 2023, 02:03 PM ISTUpdated : Nov 22, 2023, 02:21 PM IST
india canada

सार

भारत और कनाडा के बीच पिछले दो महीने से जारी विवाद के बीच राहत भरी बड़ी खबर सामने आई है। भारत ने कनाडियन नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस फिर बहाल कर दी है। 

India Canada E-Visa Service. कनाडियन नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए भारत ने कनाडा के लिए ई-वीजा सेवाएं फिर से बहाल कर दी हैं। भारत और कनाडा के बीच पिछले दो महीने से जारी विवाद के बाद यह राहत भरा कदम कनाडियन नागरिकों को फायदा पहुंचाने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा ने भारत पर आरोप लगाए। इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक सेवाएं निलंबित कर दी गईं। पिछले दो महीने से यह विवाद लगातार जारी रहा और अब भारत ने पहल करते हुए ई-वीजा शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

भारत-कनाडा के बीच ई-वीजा सर्विस शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ही जी20 लीडर्स समिट की वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करने वाले हैं। इस मीटिंग में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी हिस्सा लेंगे। मीटिंग से ठीक पहले भारत ने कनाडा की तरफ फिर से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है और 2 महीने से निलंबित ई-वीजा सर्विस को फिर से चालू कर दिया गया है। अब कनाडाई नागरिक भारत के लिए ई-वीजा प्राप्त कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच तनाव और राजनयिकों के निष्कासन के बाद ऐसा लग रहा था कि यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब माना जा रहा है कि दोनों देश बैठकर आपसी बातचीत के जरिए मुद्दों का समाधान करना चाहते हैं। भारत ने अपनी तरफ से पहला कमद भी बढ़ा दिया है।

21 सितंबर को निलंबित कर दी गई थी यह सर्विस

कनाडा में रहने वाले खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इसमें भारत सरकार के एजेंट शामिल हो सकते हैं। कनाडाई पीएम के इस बयान के बाद विवाद और बढ़ गया। भारत ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद कनाडा ने भारत के सीनियर डिप्लोमेट को निष्कासित कर दिया। बदले में भारत ने भी कनाडाई डिप्लोमेट को निष्कासित कर दिया जिसके बाद विवाद बढ़ता ही चला गया। बीते 21 सितंबर को भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

यह भी पढ़ें

G20 Leaders Virtual Summit: पीएम मोदी की अध्यक्षता में मीटिंग, रूसी राष्ट्रपति होंगे शामिल

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?