
PM Modi Doppelganger. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में डीपफेक वीडियो को लेकर लोगों का आगाह किया था। पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करके किसी की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। पीएम मोदी ने और केंद्र सरकार ने डीपफेक वीडियो की गंभीरता को देखते हुए कई कदम उठाए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी गई है कि ऐसे वीडियोज को तत्काल प्लेटफॉर्म से हटाया जाए। केंद्र सरकार ने डीपफेक वीडियो हटाने के लिए 36 घंटे की टाइमलाइन भी फिक्स कर दी है। इसी बीच मुंबई के मलाड में रहने वाले स्टील पैकेजिंग का बिजनेस करने वाले विकास महांते जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल भी हैं, ने एक वीडियो शेयर किया और अपने ही अंदाज में डीपफेक के बारे में जागरूकता बढ़ाई है।
पीएम मोदी का गरबा क्लिप
दरअसल, प्रधानमंत्री के हमशक्ल विकास महांते ने महिलाओं के साथ गरबा किया और इसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को जिसने भी देखा तो कहा कि पीएम मोदी की तस्वीरे के साथ छेड़छाड़ करके यह क्लिप तैयार की गई है। पीएम मोदी ने भी दिल्ली में मीडिया से कहा कि हमने स्कूल छोड़ने के बाद कभी गरबा किया ही नहीं है। यह वीडियो फर्जी है। इस वीडियो पर पीएम मोदी के हमशक्ल विकास महांते ने कहा कि यह सच है और पीएम इस वीडियो में नहीं हैं। हालांकि उनकी फोटो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। वीडियो में पीएम मोदी के हमशक्ल विकास महांते हैं, जिन्हें नकली और फर्जी समझा जा रहा है।
क्या कहते हैं पीएम मोदी के हमशक्ल
मलाड में स्टील पैकेजिंग व्यवसाय चलाने वाले विकास महंते कहते हैं कि सार्वजनिक जीवन में नरेंद्र मोदी के कारण ही उनकी किस्मत बदल गई। महंते की शक्ल प्रधानमंत्री से मिलती है और इन दिनों दुनियाभर में पीएम मोदी के प्रशंसकों की ओर से उनके कार्यक्रमों में शामिल होने की मांग बढ़ रही है। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं ब्रिटेन में रहने वाले पंकज सोढ़ा। जिन्होंने महांते को लंदन बुलाया था। वहां के कार्यक्रम में सोढ़ा परिवार के साथ पीएम मोदी के हमशक्ल महांते ने गरबा किया जो कि बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब यह विवादास्पद भी हो गया है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.