सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल देखने पहुंचे। इस पर कांग्रेस ने आलोचना की और कहा कि फोटो वे प्रचार करने गए थे।
Indira Gandhi Video. पीएम मोदी के वनडे वर्ल्डकप 2023 देखने पर कांग्रेस ने आलोचना कि और कहा कि पीएम वहां लाखों की भीड़ में प्रचार करने पहुंचे थे। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे देखकर कांग्रेस की पोल खुल जाती है। यह वीडियो 1982 में दिल्ली में हुए एशियन गेम्स का है, जहां तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने पूरी जनता के बीच खुली जीप से परेड किया था। उस दिन तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी का जन्मदिन था और एशियन गेम्स में भारी भरकर पैसा बहाया गया था। यह तब किया गया इससे ठीक एक साल पहले यानि 1981 में भारत ने आईएमएफ से कर्ज लिया था। अब वहीं कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी की आलोचना कर रही है।
एक्स यूजर अभिषेक बनर्जी ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर अभिषेक बनर्जी नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अपने जन्मदिन पर खुली जीप में मैदान में आती हैं। यूजर ने लिखा कि 1981 में भारत आईएमएफ के सामने लोन के लिए गिड़गिड़ा रहा था और 1982 में एशियन गेम्स के दौरान जन्मदिन मनाने के लिए पानी की तरह से पैसा बहाया गया। यूजर ने आगे लिखा कि अब वहीं कांग्रेस कह रही है कि पीएम मोदी वर्ल्डकप देखने 19 नवंबर को क्यों गए। यह कितनी शर्मनाक बात है कि कांग्रेस ऐसा कह रही है, जिनका इतिहास ही फोटो खिंचवाने से जुड़ा है।
खिलाड़ियों से मिले थे पीएम और बढ़ाया हौंसला
वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में हारने वाली टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और हताश-निराश खिलाड़ियों की जमकर हौसला अफजाई की। पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से कहा कि यह सब होता रहता है। आप लोग एक-दूसरे को हिम्मत दीजिए। पीएम ने रविंद्र जडेजा सहित सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। मोहम्मद शमी को तो पीएम ने गले लगा लिया और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पीठ ठोंककर बधाई दी। इतना ही नहीं पीएम ने सभी खिलाड़ियों को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया और कहा कि आइए हम साथ में बैठेंगे। जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
मजे ले-लेकर मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी प्रोपोगेंडा की उड़ाई धज्जियां-Watch Video