सार

वनडे वर्ल्डकप में भारतीय खिलाड़ियों की बॉलिंग परफार्मेंस को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने अजब-गजब आरोप लगाए। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब इन आरोपों का जवाब दिया है।

 

Mohammed Shami Video. वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे बेहतरीन परफार्मेंस दी है और गोल्डेन बॉल के भी हकदार बने हैं। शमी ने वर्ल्डकप में 3 बार 5-5 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया। वर्ल्डकप के दौरान शमी ही नहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी घातल गेंदबाजी की। भारत की बॉलिंग को लेकर दुनियाभर के खिलाड़ियों ने प्रशंसा की लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को यह बात नागवार गुजरी। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने भारतीय बॉलिंग को लेकर अजब-गजब दावे किए। अब मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी आरोपों की धज्जियां उड़ाई हैं।

पाकिस्तानी आरोपों पर क्या बोले मोहम्मद शमी

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद शमी ने कहा कि जब आप दूसरों की सफलता को इंजॉय करते हैं, तब आप भी सफल होते हैं। एंकर ने जब पाकिस्तान के आरोपों पर सवाल किया तो शमी ने मजे ले-लेकर उनकी धज्जियां उड़ा दीं। शमी ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को यह बाद हजम नहीं हुई, कोई कह रहा है कि भारतीय बॉलर्स को दूसरी बॉल दी जाती है, कोई कह रहा है बॉल पर एक्स्ट्रा लेयर लगाई जा रही है। 

 

 

शमी ने हंसते हुए कहा कि वसीम भाई ने एक चैनल पर बार-बार समझाया कि कैसे बॉल मिलती है। टीमों को जो बॉल मिलती है, उसकी क्या प्रक्रिया होती है। उसके बाद भी वे नहीं माने। आप प्लेयर नहीं है तो समझ में आता है लेकिन आप तो पूर्व खिलाड़ी हो। ऐसी बातों पर लोग हंसेंगे नहीं तो क्या करेंगे। इसलिए भाई ऐसी चीजों पर तो बोलना पड़ेगा।

शमी ने वर्ल्डकप में चटकाए हैं 24 विकेट

मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए हैं। शमी ने दो बार 5-5 विकेट, 1 बार 7 विकेट और 1 बार 4 विकेट लेकर वर्ल्डकप में गदर मचा दिया। भारत के इस स्टार गेंदबाज को गोल्डेन बॉल पुरस्कार भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें

पहली बार नहीं, 2017 में भी विश्व कप में भारत की हार के बाद PM मोदी ने महिला क्रिकेटरों का बढ़ाया था हौसला-Watch Video