TN में मंदिरों का डिटेल होगा ऑनलाइन, सद्गुरु बोले-पारदर्शी व्यवस्था व सुशासन की दिशा में ऐतिहासिक आदेश

Published : May 20, 2021, 05:14 PM IST
TN में मंदिरों का डिटेल होगा ऑनलाइन, सद्गुरु बोले-पारदर्शी व्यवस्था व सुशासन की दिशा में ऐतिहासिक आदेश

सार

तमिलनाडु सरकार ने राज्य के सभी हिंदू मंदिरों को ऑनलाइन करने का आदेश जारी किया है। अब मंदिरों से संबंधित एक-एक जानकारियां-फोटो, संपत्तियों का ब्योरा वेबसाइट पर होगा।

कोयम्बटूर। तमिलनाडु सरकार ने राज्य के सभी हिंदू मंदिरों को ऑनलाइन करने का आदेश जारी किया है। अब मंदिरों से संबंधित एक-एक जानकारियां-फोटो, संपत्तियों का ब्योरा वेबसाइट पर होगा। तमिलनाडु सरकार के इस फैसले का ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने स्वागत किया है। 

सद्गुरु ने किया ट्वीट, कहा-आएगी पारदर्शिता

सद्गुरु ने ट्वीट संदेश से बधाई देते हुए कहा कि तमिलनाडु सरकार ने सही दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। हिंदू धर्म व धर्मार्थ कार्य विभाग को बधाई। नागरिकों की मांग पर त्वरित कार्रवाई करना एक सराहनीय पहल है। यह पारदर्शी व्यवस्था और सुशासन की दिशा में उठाया गया पहला कदम है। 

चलाया था अभियान

सद्गुरु ने इस साल की शुरुआत में #FreeTNTemples अभियान शुरू किया था। इस अभियान में यह मांग किया गया था कि राज्य की मंदिरों का समस्त डेटा सार्वजनिक किया जाए। इसमें मंदिरों की संपत्तियां, मंदिर में कार्यरत कर्मचारी, पूरी व्यवस्था शामिल हो। साथ ही इसका तीसरे पक्ष से ऑडिट भी कराया जाए। 

नई सरकार ने जारी किया आदेश

राज्य में डीएमके नेता स्टालिन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद राज्य सरकार के मंत्री सेकर बाबू ने समस्त मंदिरों की संपत्तियों, प्रशासनिक या अन्य कार्याें, कर्मचारियों व मंदिर की गतिविधियों संबंधित जानकारियों को ऑनलाइन करने का आदेश दिया है। मंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि मंदिर के अतिक्रमण को हटवाया जाए और मंदिरों के इमारतों व अन्य राजस्व के लिए किराया भी एकत्र की जाए। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग