TN में मंदिरों का डिटेल होगा ऑनलाइन, सद्गुरु बोले-पारदर्शी व्यवस्था व सुशासन की दिशा में ऐतिहासिक आदेश

तमिलनाडु सरकार ने राज्य के सभी हिंदू मंदिरों को ऑनलाइन करने का आदेश जारी किया है। अब मंदिरों से संबंधित एक-एक जानकारियां-फोटो, संपत्तियों का ब्योरा वेबसाइट पर होगा।

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2021 11:44 AM IST

कोयम्बटूर। तमिलनाडु सरकार ने राज्य के सभी हिंदू मंदिरों को ऑनलाइन करने का आदेश जारी किया है। अब मंदिरों से संबंधित एक-एक जानकारियां-फोटो, संपत्तियों का ब्योरा वेबसाइट पर होगा। तमिलनाडु सरकार के इस फैसले का ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने स्वागत किया है। 

सद्गुरु ने किया ट्वीट, कहा-आएगी पारदर्शिता

Latest Videos

सद्गुरु ने ट्वीट संदेश से बधाई देते हुए कहा कि तमिलनाडु सरकार ने सही दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। हिंदू धर्म व धर्मार्थ कार्य विभाग को बधाई। नागरिकों की मांग पर त्वरित कार्रवाई करना एक सराहनीय पहल है। यह पारदर्शी व्यवस्था और सुशासन की दिशा में उठाया गया पहला कदम है। 

चलाया था अभियान

सद्गुरु ने इस साल की शुरुआत में #FreeTNTemples अभियान शुरू किया था। इस अभियान में यह मांग किया गया था कि राज्य की मंदिरों का समस्त डेटा सार्वजनिक किया जाए। इसमें मंदिरों की संपत्तियां, मंदिर में कार्यरत कर्मचारी, पूरी व्यवस्था शामिल हो। साथ ही इसका तीसरे पक्ष से ऑडिट भी कराया जाए। 

नई सरकार ने जारी किया आदेश

राज्य में डीएमके नेता स्टालिन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद राज्य सरकार के मंत्री सेकर बाबू ने समस्त मंदिरों की संपत्तियों, प्रशासनिक या अन्य कार्याें, कर्मचारियों व मंदिर की गतिविधियों संबंधित जानकारियों को ऑनलाइन करने का आदेश दिया है। मंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि मंदिर के अतिक्रमण को हटवाया जाए और मंदिरों के इमारतों व अन्य राजस्व के लिए किराया भी एकत्र की जाए। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज