Sadhguru returns: ब्रेन सर्जरी के बाद लौटे सद्गुरु को कोयंबटूर में हुआ जोरदार स्वागत, देखिए फोटोज

Published : Apr 02, 2024, 12:06 AM IST

Sadhguru returns: नई दिल्ली में इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी सफलतापूर्वक कराने के बाद अब स्वस्थ होकर आध्यात्मिक गुरु सद्गरु वापस लौट आए हैं। सोमवार को कोयम्बटूर में सद्गुरु का जोरदार स्वागत किया गया। 

PREV
16

सोमवार को सद्गुरु वापस कोयम्बटूर लौटे। उनके आने की सूचना पर हर ओर उनके शुभचिंतक और भक्त स्वागत करने पहुंचे थे।

26

आदिवासी और स्थानीय ग्रामीणों ने सद्गुरु का पारंपरिक स्वागत ईशा योग केंद्र के प्रवेश द्वार पर बड़े उत्साहपूर्ण तरीके से किया।

36

सद्गुरु के वापस लौटने से ईशा योग केंद्र के अंदर उत्साह और जश्न का माहौल था।

46

स्वागत में स्वयंसेवकों ने सद्गुरु के लिए प्रेम और स्वागत के संदेशों से सजी हाथ से बनी चमकीले रंग की तख्तियां लहराईं।

56

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव को बीते 17 मार्च को दिल्ली के अपोलो हास्पिटल में एडमिड कराया गया था। यहां उनकी ब्रेन की सर्जरी की गई। ब्रेन में सूजन और ब्लीडिंग की वजह से डॉक्टर्स ने उनकी तत्काल सर्जरी की थी। करीबी सूत्रों के अनुसार, सद्गुरु काफी दिनों से सर में गंभीर दर्द से परेशान थे। 

66

दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सद्गुरु के ब्रेन की सफल सर्जरी की। अपोलो के डॉ. विनीत सूरी, डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. सुधीर त्यागी और डॉ. एस चटर्जी की टीम ने सद्गुरु जग्गी के ब्रेन की इमरजेंसी सर्जरी की थी।

यह भी पढ़ें:

IMD Alert: पूरे भारत में इस बार लंबे समय तक रहेगा लू का प्रकोप, अत्यधिक गर्मी की मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Recommended Stories