बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक के नाम वापस लेने की अफवाह सामने आई। हालांकि महिला पहलवान ने खुद ही ट्वीट कर इस बात से इंकार कर दिया। उन्होंने लिखा कि इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच सोमवार को पहलवान साक्षी मलिक के प्रदर्शन से हटने को लेकर भी चर्चाएं सामने आईं। बताया गया कि वह रेलवे में अपनी नौकरी पर वापस लौट गई हैं। हालांकि साक्षी ने इससे इंकार किया।
साक्षी ने आंदोलन से पीछे हटने और नाम वापस लेने को पूरी तरह से गलत बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इंसाफ के खिलाफ में न हम में से कोई पीछे हटा है ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही हूं। आगे इंसाफ मिलने तक यह लड़ाई जारी रहेगी। वहीं बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर लिखा कि आंदोलन वापस लेने की खबरे कोरी अफवाह हैं। यह खबरें सिर्फ हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रहीं। उन्होंने आगे लिखा कि हम न पीछे हटे हैं और न ही आंदोलन को वापस लिया है। इंसाफ मिलने तक यह लड़ाई जारी रहेगी। #WrestlerProtest