Watch Video: कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी को किया एक्सपोज, मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति पर कह दी बड़ी बात

Published : Apr 29, 2024, 08:00 AM ISTUpdated : Apr 29, 2024, 08:08 AM IST
Salman Khurshid

सार

कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट में मंत्री सलमान खुर्शीद ने अमेरिका स्थित वॉटसेन इंस्टीट्यूट में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।

मुसलमानों पर बोले सलमान खुर्शीद। कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट में मंत्री सलमान खुर्शीद ने अमेरिका स्थित वॉटसेन इंस्टीट्यूट में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने वहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश कर दिया। उन्होंने कहा कि UPA-1 और 2 का गठन मुस्लिम वोटों की वजह से हुआ था। कांग्रेस को जब भी मुसलमानों का जिक्र करना होता है तो वह अल्पसंख्यक शब्द का इस्तेमाल करती है।

 

 

सलमान खुर्शीद ने कहा कि वास्तव में अल्पसंख्यकों में मुसलमान मायने रखता है, जबिक सिख, ईसाई, बौद्ध केवल 1-2 फीसदी है। उन्होंने आरक्षण पर भी कांग्रेस की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू ओबीसी को नौकरियां मिल रही थीं इसलिए कांग्रेस मुसलमानों के लिए अलग ओबीसी कोटा चाहती थी। मुस्लिम आबादी के लिए कांग्रेस के द्वारा किए गए कामों पर भी उन्होंने कहा कि मुस्लिम केंद्रित जिलों को भारी फंडिंग दी गई ताकि मुसलमानों को पता चले कि उन्हें यह लाभ उनकी मुस्लिम आबादी के कारण मिल रहा है। इसके लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से मुसलमानों को फंड दिया गया है।

ये भी पढ़ें: LS Eletion 2024: दिल्ली समेत गुड़गांव में लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, BJP और AAP के बीच कांटे की टक्कर

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना