कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के बाद सैम पित्रोदा का इंटरव्यू वायरल: सत्ता में आने के बाद क्या बढ़ेगा मिडिल क्लास पर टैक्स?

घोषणा पत्र जारी होने के बाद राहुल गांधी के कथित पॉलिटिकल एडवाइजर सैम पित्रोदा का एक अनवेरिफाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद टैक्स बढ़ोत्तरी की बात कर रहे हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 9, 2024 1:06 PM IST / Updated: Apr 09 2024, 06:39 PM IST

Sam Pitroda unverified video viral: लोकसभा चुनाव 2024 का रण शुरू हो चुका है। कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के मैनिफेस्टो में कई गारंटियों और न्याय का जिक्र किया गया है। घोषणा पत्र जारी होने के बाद राहुल गांधी के कथित पॉलिटिकल एडवाइजर सैम पित्रोदा का एक अनवेरिफाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद टैक्स बढ़ोत्तरी की बात कर रहे हैं। दरअसल, वह विभिन्न योजनाओं व सब्सिडी के लिए मिडिल क्लास पर टैक्स को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

क्या कहा इंटरव्यू में जानिए?

Latest Videos

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रसारित अदिनांकित वीडियो में इंटरव्यू लेने वाला पित्रोदा से पूछता हुआ दिखाई दे रहा है कि ऐसा लगता है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो इन सभी योजनाओं का बोझ हम, मध्यम वर्ग पर आएगा।

इस सवाल का जवाब देते हुए सैम पित्रोदा कह रहे हैं कि सच नहीं है। मिडिल क्लास के पास अधिक अवसर होंगे। मध्यम वर्ग को अधिक नौकरियां मिलेंगी। आज कोई नौकरियां नहीं हैं। टैक्स थोड़ा बढ़ सकता है। मैं यह मत सोचो कि यह कोई बड़ा मुद्दा है। चलो इसके बारे में चिंता मत करो, बड़ा दिल रखो। पित्रोदा ने कहा "आप अपने आसपास गरीबों को कैसे देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि कोई आपसे 10 पैसे ले सकता है। यह भारत नहीं है। अगर आपको और मुझे अपनी कमर कसनी है तो कस लेनी चाहिए। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वे हमारे भाई हैं, वे हमारे चचेरे भाई हैं, वे हमारे भतीजे हैं।"

 

 

सोशल मीडिया पर क्या बात कह रहे नेटिजन?

वायरल वीडियो में पित्रोदा की टिप्पणियों ने एक्स पर बड़े पैमाने पर नाराजगी जताई है। एक नेटीजन ने कहा, "समस्या हमेशा कर लगाने की नहीं रही है, समस्या को बड़े रागा ने ठीक से बताया था कि एक रुपये में से केवल 15 पैसे ही वास्तविक लाभार्थी तक पहुंचते हैं ।"

 

 

एक अन्य यूजर ने कहा, "इस आदमी से कहो कि वह अपनी जेब से पैसे दे।"

 

 

 

 

एक तीसरे नेटिज़न ने कहा, "अद्भुत पित्रोदा, भारतीय परिधि के बाहर कहीं रहते हैं, लेकिन यहीं भारत में तय करेंगे कि भारतीयों को कितना टैक्स देना होगा।"

कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें...

कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के मैनिफेस्टो में 'न्याय के पांच स्तंभों' पर अपना ध्यान केंद्रित किया गया। घोषणापत्र में कर्नाटक और तेलंगाना की तरह 5 गारंटियों का वादा किया गया है। इन पांच गांरटियों में महिलाओं के लिए नकद धन खाता में भेजना, रोजगार के अवसर ओर जाति जनगणना का प्रमुख तौर पर जिक्र है।

'पांच न्याय' या न्याय के पांच स्तंभ कहे जाने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र में 'युवा न्याय', 'नारी न्याय', 'किसान न्याय', 'श्रमिक न्याय' और 'हिस्सेदारी न्याय' जैसी पहल शामिल हैं। कांग्रेस ने कहा कि यह हमारा (कांग्रेस) घोषणापत्र नहीं है, बल्कि भारत की आत्मा का घोषणापत्र है। हमने आपके दिल और आत्मा की बात सुनकर यह घोषणापत्र बनाया है। इस घोषणापत्र को ध्यान से पढ़ें। अगर आप इसे ध्यान से देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि यह घोषणापत्र भारत को बदल सकता है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली हाईकोर्ट की 10 बड़ी बातें: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी याचिका को खारिज करने के पहले कोर्ट ने क्या-क्या कहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts