सरकार बताए भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या, सेना को दें जिम्मेदारी: अखिलेश

Published : Feb 04, 2025, 02:53 PM IST
Akhilesh Yadav

सार

मौनी अमावस्या की भगदड़ पर अखिलेश यादव ने संसद में सरकार से सवाल किए। मृतकों की सही संख्या और कुंभ मेले के प्रबंधन पर जवाबदेही मांगी।

नई दिल्ली। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर शाही स्नान के समय महाकुंभ मेला में भगदड़ (MahaKumbh Mela stampede) मची थी। इसके चलते 30 लोगों की मौत हुई। इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया।

बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के आधिकारिक आंकड़े जारी करने की मांग की। भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार मरने वालों की सही संख्या छिपा रही है।

महाकुंभ आपदा प्रबंधन सेना को सौंपें

अखिलेश यादव ने कहा, "जहां सरकार बजट के आंकड़े लगातार दे रही है। आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे दें। महाकुंभ में व्यवस्था के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए मेरी मांग है कि सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। महाकुंभ आपदा प्रबंधन व खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। महाकुंभ हादसे के शिकार लोगों की मृत्यु, घायलों का इलाज, दवाएं, डॉक्टर, भोजन, पानी और परिवहन की उपलब्धता का आंकड़ा संसद में पेश किया जाए।"

 

 

सपा प्रमुख ने कहा, "महाकुंभ हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर घोर दंडात्मक कार्रवाई हो, जिन्होंने सच छिपाया है उन्हें दंडित किया जाए। हम डबल इंजन सरकार से पूछते हैं, अगर अपराधबोध नहीं था तो आंकड़े दबाए, छिपाए और मिटाए क्यों गए हैं? सच छिपाना और मिटाना भी अपराध है। इसका दंड कौन भुगतेगा। जहां इंतजाम होना था वहां प्रचार हो रहा था।"

अखिलेश यादव ने कहा, "जब ये जानकारी हो गई कि कुछ लोगों की जान चली गई। लाशें मुर्दाघर, अस्पताल में पड़ी हैं। उसके बाद सरकार ने हेलीकॉप्टर में फूल भरकर डाला। ये कहां की सनातनी परंपरा है?"

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Digital Arrest Scam: महज एक कॉल और उजड़ गई NRI दंपती की जिंदगी, स्टेप-बाय-स्टेप हुआ खेल
24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी