कन्हैया ने कहा- पता नहीं संबित पात्रा में कौन सा कोहिनूर है, भाजपा प्रवक्ता ने अपनी डिग्री बताकर बंद किया मुंह

आईटीडीसी (ITDC) का चेयरमैन (Chairman) बनाए जाने पर कांग्रेस (Congress) नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) की डिग्री पर सवाल उठाया। इस पर संबित ने अपनी डिग्री बताकर उनका मुंह बंद कर दिया। 
 

नई दिल्ली। भाजपा प्रवक्ता और नेता संबित पात्रा को आईटीडीसी (ITDC)का चेयरमैन (Chairman) और पार्ट टाइम नॉन एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इस पद पर वह अगले 3 साल तक रहेंगे। संबित पात्रा (Sambit Patra) की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने उन्हें घेरा। न्यूज चैनल आज तक से बातचीत में कन्हैया ने कहा कि पता नहीं पात्रा में ऐसा कौन सा कोहिनूर है जो उन्हें ITDC का चेयरमैन बना दिया गया। कन्हैया ने कहा कि संबित न्यूज चैनल के स्टूडियो में पार्टी का पक्ष रखते हैं और हुआ-हुआ करते हैं। 

मैं 50-50 साल थीसिस लिखता रहने वाला नहीं 
कन्हैया के इस बयान पर पात्रा ने अपनी डिग्री के बारे में बताया और कहा कि वह अपनी योग्यता से इस पद पर बैठे हैं। संबित पात्रा ने कहा- हम पढ़े-लिखे लोग हैं। हमें अपने व्यवहार से परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझसे पहले ITDC के चेयरमैन शंकर सिंह वाघेला थे। जहां तक योग्यता की बात है तो मैंने एमबीबीएस, एमएस, एमआरसीएस की पढ़ाई की है। यही नहीं। 2000 में यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 19वां रैंक हासिल किया था। कन्हैया पर तंज कसते हुए संबित ने कहा कि मैं ऐसा नहीं, जो सरकार के पैसे से 50-50 साल तक थीसिस लिखते रहते हैं। मैंने एमबीबीएस, एमएस, एमआरसीएस की डिग्री हासिल की है।  

Latest Videos


टुकड़े-टुकड़े पर चेतावनी 
संबित ने कहा कि अगर संविधान में राष्ट्रवाद नहीं है तो क्या भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे दिए जाएंगे? बाहर से 5 लाख मुसलमान आकर नॉर्थ-ईस्ट को टुकड़े करने की बात करेंगे तो वो जेल जाएंगे। शरजील इमाम अगर देश तोड़ने की बात करेगा तो जेल जाएगा।

धनबाद में हुआ जन्म, बोकारो में पढ़ाई 
संबित पात्रा का जन्म 13 दिसंबर 1974 में झारखंड के धनबाद में हुआ था। उन्होंने चिन्मय विद्यालय, बोकारो से पढ़ाई की। इसके बाद VSS मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस (MBBS) किया और 2002 में एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक से जनरल सर्जरी में पोस्ट ग्रेजुएट (MS) किया। उन्होंने यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा दी और हिंदू राव अस्पताल, दिल्ली में नियुक्त हुए। संबित दलितों के उत्थान के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन स्वराज के संस्थापक भी हैं। उन्हें 2011 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया था ।

यह भी पढ़ें
IPL 2022 retention: टीम में नहीं लिए जाने पर झलका Hardik Pandya का दर्द, कहा- सभी अच्छी चीजें खत्म होती है...
Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट में यूपी की सफाई-पाकिस्तान ने कर रखी है दिल्ली और हमारी 'हवा' खराब

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna