TMC नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर महिलाओं के यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों को लेकर बंगाल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है
संदेशखाली। बंगाल के राजधानी कलकत्ता से 70 किलोमीटर दूर उत्तर 24 परगना जिले में स्थित एक गांव संदेशखाली मौजूदा वक्त में काफी चर्चा में हैं। यहां एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख पर महिलाओं के निशाने पर है। TMC नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर महिलाओं के यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों को लेकर बंगाल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई महिलाओं ने शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
हालांकि, इसी बीच बीजेपी ममता बनर्जी सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है। संदेशखाली मुद्दे को लेकर बीजेपी ने गुरुवार (22 फरवरी) को अपने यूट्यूब चैनल पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की है। बीजेपी ने डॉक्यूमेंट्री के जरिए ममता बनर्जी पर संदेशखाली का सच छुपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। बीजेपी के द्वारा पोस्ट की गई वीडियो 20 मिनट 41 सेकंड की है। बीजेपी डॉक्यूमेंट्री की शुरुआत में कहा कि एक ऐसा सच, जो हमें चौंका देगा। एक ऐसा सच, जो हमें पीड़ा पहुंचाएगा। एक ऐसा सच, जो हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख देखा। संदेशखाली का सच, जिसे छुपाने की कोशिश कर रही ममता बनर्जी।
TMC नेता के लोगों की करतूत
बीजेपी के डॉक्यूमेंट्री में संदेशखाली की महिलाओं ने TMC नेता के बारे में कहा कि वे लोग औरतों को मारते थे और उनके सिर फोड़ देते थे. इसके बाद डॉक्टर भी घायलों का इलाज करने से मना कर देते हैं। आगे महिला ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि मेरे पति को शराब बेचने के झूठे केस में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। ऐसे 8 से 9 केस यहां रहने वाले लोगों पर लगे हुए है, जबकि यहां शराब बेचने के काम TMC नेता के समर्थक लोग करते हैं। महिला ने कहा कि हमारे 2.5 एकड़ जमीन को TMC नेता के लोगों ने हड़प लिया और उसमें मछली पालन का काम करते हैं।