Sandeshkhali Case: बंगाल की सड़कों पर मिले 2000 वोटर कार्ड, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने TMC पर लगाए गंभीर आरोप

वोटर कार्ड के सड़कों पर फेंके जाने पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि घटना का तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।

sourav kumar | Published : Feb 23, 2024 1:15 AM IST / Updated: Feb 23 2024, 12:56 PM IST

संदेशखाली मामला। इस वक्त बंगाल में संदेशखाली मुद्दा काफी चर्चा में है। इन दिनों उत्तर 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली गांव में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख के खिलाफ विद्रोह कर रही। महिलाओं को आरोप है कि  TMC नेता और उसके समर्थकों ने महिलाओं को शोषण किया है। इसी बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लगभग 2000 वोटर कार्ड नादिया जिला के चकदाहा में सड़क के किनारे फेंका हुआ दिखाया गया है।

वोटर कार्ड के सड़कों पर फेंके जाने पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि घटना का तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि पश्चिम बंगाल में एक संस्कृति है कि स्थानीय स्तर के टीएमसी गुंडे आमतौर पर चुनावों में धांधली करने के लिए चुनाव से पहले इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड (ईपीआईसी) या वोटर कार्ड छीन लेते हैं। मेरा मानना है कि संदेशखाली विद्रोह के बाद टीएमसी के गुंडे डर गए हैं। उन्होंने इन वोटर कार्डों को इस डर से डंप करने और निपटाने की कोशिश की कि अगर चकदाहा के लोग उनके खिलाफ एकजुट हो गए तो सबसे बुरा होगा।

 

 

ये भी पढ़ें: शेर के नाम पर हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को लगाई फटकार, पूछा- क्यों रखा अकबर, सीता नाम?

Share this article
click me!