लॉकडाउन के बीच संजय कोठारी ने ली केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पद की शपथ, Photos में दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

Published : Apr 25, 2020, 06:09 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:33 AM IST
लॉकडाउन के बीच संजय कोठारी ने ली केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पद की शपथ, Photos में दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

सार

कोरोना में लॉकडाउन के बीच राष्ट्रपति के सचिव रहे संजय कोठारी ने शनिवार को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू मौजूद थे। राष्ट्रपति भवन में कोविंद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

नई दिल्ली. कोरोना में लॉकडाउन के बीच राष्ट्रपति के सचिव रहे संजय कोठारी ने शनिवार को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू मौजूद थे। राष्ट्रपति भवन में कोविंद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

 

कोठारी के नाम पर कांग्रेस ने किया था विरोध
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय चयन समिति ने फरवरी में कोठारी ने नाम की सिफारिश की थी। उस वक्त कांग्रेस ने कोठारी के नाम का विरोध किया था। कांग्रेस का कहना था कि सीवीसी की नियुक्ति की प्रक्रिया अवैध और गैरकानूनी है। इसे रद्द कर देना चाहिए। 

 

जून से खाली था सीवीसी का पद
सीवीसी का पद जून महीने से ही खाली थी। जून में केवी चौधरी इस पद से रिटायर हुए थे। अब अगले साल जून महीने तक संजय कोठारी इस पद पर रहेंगे। 

 

कौन हैं संजय कोठारी?
संजय कोठारी 1978 बैच के हरियामा कैडर के आईएएस अफसर थे। 2016 में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के सचिव पद से रिटायर हुए थे। जुलाई 2017 में उन्हें राष्ट्रपति का सचिव बनाया गया था। 

 

शपथ ग्रहण में हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ। दरबार हॉल में एक निश्चिंत दूरी पर कुर्सियां लगीं थीं। शपथ ग्रहण में आए सभी लोग मास्क लगाए हुए थे, वहीं पीएम मोदी ने मुंह पर गमछा लपेटा था।  

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...