लॉकडाउन के बीच संजय कोठारी ने ली केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पद की शपथ, Photos में दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना में लॉकडाउन के बीच राष्ट्रपति के सचिव रहे संजय कोठारी ने शनिवार को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू मौजूद थे। राष्ट्रपति भवन में कोविंद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

नई दिल्ली. कोरोना में लॉकडाउन के बीच राष्ट्रपति के सचिव रहे संजय कोठारी ने शनिवार को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू मौजूद थे। राष्ट्रपति भवन में कोविंद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

Latest Videos

 

कोठारी के नाम पर कांग्रेस ने किया था विरोध
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय चयन समिति ने फरवरी में कोठारी ने नाम की सिफारिश की थी। उस वक्त कांग्रेस ने कोठारी के नाम का विरोध किया था। कांग्रेस का कहना था कि सीवीसी की नियुक्ति की प्रक्रिया अवैध और गैरकानूनी है। इसे रद्द कर देना चाहिए। 

 

जून से खाली था सीवीसी का पद
सीवीसी का पद जून महीने से ही खाली थी। जून में केवी चौधरी इस पद से रिटायर हुए थे। अब अगले साल जून महीने तक संजय कोठारी इस पद पर रहेंगे। 

 

कौन हैं संजय कोठारी?
संजय कोठारी 1978 बैच के हरियामा कैडर के आईएएस अफसर थे। 2016 में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के सचिव पद से रिटायर हुए थे। जुलाई 2017 में उन्हें राष्ट्रपति का सचिव बनाया गया था। 

 

शपथ ग्रहण में हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ। दरबार हॉल में एक निश्चिंत दूरी पर कुर्सियां लगीं थीं। शपथ ग्रहण में आए सभी लोग मास्क लगाए हुए थे, वहीं पीएम मोदी ने मुंह पर गमछा लपेटा था।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP