शिवसेना से गठबंधन पर कांग्रेस नेता ने उठाया सवाल, तीन तिगाड़े काम बिगाड़े वाली सरकार कब तक चलेगी

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भले ही कांग्रेस आलाकमान ने शिवसेना को समर्थन देने का मन बना लिया हो, लेकिन पार्टी में आपसी कलह भी सामने आने लगा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने शिवसेना को समर्थन देने के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भले ही कांग्रेस आलाकमान ने शिवसेना को समर्थन देने का मन बना लिया हो, लेकिन पार्टी में आपसी कलह भी सामने आने लगा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने शिवसेना को समर्थन देने के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

संजय निरुपम ने शुक्रवार को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, हमारे नेताओं का तर्क है कि बीजेपी को रोकने के लिए हम शिवसेना से हाथ मिलाने का जोखिम उठा रहे हैं। मगर 'तीन तिगाड़े काम बिगाड़े' वाली सरकार चलेगी कब तक? फिर या तो बीजेपी किसी के साथ सरकार बनाएगी या चुनाव होंगे।

Latest Videos

महाराष्ट्र विकास अघाड़ी नाम से बन रहा गठबंधन
महाराष्ट्र में स्थानीय नेताओं के साथ बैठक के बादक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शिवसेना को समर्थन देने के लिए राजी हो गई हैं। शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से बने गठबंधन को 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी' नाम दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं। लेकिन उद्धव पांच साल के लिए सीएम रहेंगे या ढाई साल के लिए अभी इस पर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। हालांकि, शिवसेना बिना किसी समझौते के पांच साल के लिए सीएम पद चाहती है, जबकि एनसीपी 2.5 साल के लिए सीएम पद की मांग कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता