संजय राउत का आरोप- शिवसेना का निशान छीनने के लिए हुई 2 हजार करोड़ की लेनदेन

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया है कि पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न छीनने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए की लेनदेन हुई है। चुनाव चिह्न को खरीदा गया है।

मुंबई। चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का चुनाव चिह्न एकनाथ शिंदे गुट को दिए जाने के फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएगा। एकनाथ शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर कहा है कि इस संबंध में कोर्ट द्वारा कोई फैसला सुनाए जाने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए। दूसरी ओर उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने सनसनीखेज दावा कर इस मामले में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है।

संजय राउत ने रविवार को ट्वीट किया, "मुझे यकीन है। चुनाव चिह्न और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं। यह प्रारंभिक आंकड़ा है और 100 फीसदी सच है। जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था।"

Latest Videos

 

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया बोले- BJP मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है, ऐसा हुआ तो बजट कैसे बनेगा

शिवसेना के चुनाव चिह्न को खरीदा गया
संजय राउत ने कहा, “जिस तरह से शिवसेना नाम और शिवसेना की निशानी (चुनाव चिह्न) तीर-कमान हमसे छीन लिया वह न्याय नहीं है। वो सत्य नहीं है। यह एक व्यवहार और व्यापार हो गया है। खरीद लिया गया है। अब तक 2 हजार करोड़ रुपए की लेनदेन इस मामले में हुई है। सिर्फ शिवसेना ने चिह्न और नाम छीनने के लिए। ये मेरा प्राथमिक अंदाजा है। जो लोग विधायक खरीदने के लिए 50-50 करोड़ रुपए दाम लगाते हैं। सांसद खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए की बोली लगाते हैं। हमारे पार्षद और शाखा प्रमुख खरीदने के लिए एक करोड़ और 10 लाख दाम लगाते हैं। वो पार्टी का नाम और चिह्न खरीदने के लिए कितने की बोली लगा सकते हैं।”

यह भी पढ़ें- Ujjain World Record: उज्जैन में मात्र 10 मिनिट में बना विश्व रिकार्ड, जानें कितने लाख दीपकों से रोशन हुआ शिप्रा तट?

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh