तीनों पार्टियों के विधायकों ने ली कसम; पवार बोले- ये गोवा नहीं महाराष्ट्र है, 162 एमएलए मैं लाऊंगा

 महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक दिन पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन का फैसला किया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शाम 7 बजे हमारे 162 विधायक ग्रैंड हयात होटल में एक साथ होंगे, राज्यपाल खुद आएं और देख लें।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 1:22 PM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:31 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक दिन पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के विधायक शाम 7 बजे ग्रैंड हयात होटल पहुंचे। यहां सभी विधायकों को कसम दिलाई गई कि वे ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे भाजपा को फायदा पहुंचे। विधायकों ने कसम खाई कि वे सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पार्टी के लिए बफादार रहेंगे। पार्टियों का दावा है कि उन्हें 162 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है। इसलिए कार्यक्रम का नाम 'हम हैं 162' रखा गया।

"

शरद पवार ने कहा कि हम सब महाराष्ट्र के लोगों के लिए साथ आए। महाराष्ट्र में बिना बहुमत के सरकार बनाई गई। सुप्रीम कोर्ट जो फैसला सुनाएगा, उसके लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई एनसीपी विधायक भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी। पवार ने कहा कि यह गोवा नहीं महाराष्ट्र है। फ्लोर टेस्ट के दिन मैं 162 से ज्यादा विधायक अपने साथ लाऊंगा। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा हमें इतने सालो में नहीं समझ पाई। 

 फ्लोर टेस्ट कब होगा, इस पर फैसला कल
महाराष्ट्र में सरकार के गठन के खिलाफ शिवसेना की याचिका पर सोमवार को फिर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले पर कोर्ट कल 10.30 आदेश जारी करेगी। इस याचिका में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को शपथ दिलाने के फैसले को चुनौती दी गई है। साथ ही इसमें जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की मांग भी की गई है। 

Share this article
click me!