मां को दोपहर को पता चला बेटा देश के लिए शहीद हो गया...ये हैं चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद कर्नल

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के तीन जवान शहीद हो गए। इसमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू भी थे। सेना के सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि कर्नल संतोष गलवान घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 के करीब हुई झड़प में शहीद हो गए।

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2020 2:19 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:21 PM IST

नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के तीन जवान शहीद हो गए। इसमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू भी थे। सेना के सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि कर्नल संतोष गलवान घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 के करीब हुई झड़प में शहीद हो गए। 

2 दिसंबर 2019 को संभाली थी कमान
संतोष ने 2 दिसंबर 2019 को ही कमान संभाली थी। यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं।

- बीबीसी न्यूज के मुताबिक, कर्नल संतोष बाबू तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के रहने वाले हैं और एक जवान तमिलनाडु के रामानाथपुरम जिले से हैं। कर्नल संतोष बाबू 16-बिहार रेजिमेंट में थे। उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।

तमिलनाडु के जवान पलनी भी हिंसक झड़प में शहीद हो गए

कर्नल संतोष की मां को दोपहर में मिली खबर, दिल्ली मं रहती है पत्नी
बीबीसी न्यूज के मुताबिक, कर्नल संतोष की मां मंजुला ने बताया कि उन्हें भारतीय सेना ने सोमवार दोपहर को यह सूचना दी थी। कर्नल की पत्नी दिल्ली में रहती हैं।

रक्षा मंत्री ने आधे घंटे तक चर्चा की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास से विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा स्टाफ के प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम की करीब आधे घंटे मीटिंग हुई। यह एक दिन में लगातार दूसरी समीक्षा बैठक थी।

चीन ने भारत पर ही उल्टा आरोप लगाया
लद्दाख में चीनी के साथ भारतीय सेना की झड़प के बाद भी चीन अपन हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वहां की सेना (पीपल्स लिबरेशन आर्मी) के वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता ने उल्टे भारतीय सेना के जवानों पर ही सीमा पार कर हमला करने का आरोप लगाया है। ग्लोबल टाइम्स से बातचीत में यह आरोप लगाया गया।

Share this article
click me!