
अमृतसर। पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में शहीद हुए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह (Sarabjit SIngh) की पत्नी का सोमवार को रोड़ एक्सीडेंट में निधन हो गया। सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत सिंह (Sukhpreet SIngh) बाइक पर बैठकर कहीं जा रही थीं कि उनका एक्सीडेंट हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दुर्घटना फतेहपुर में हुई। अंतिम संस्कार उनकी गांव पर किया जाएगा।
बाइक से गिरीं, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने कहा कि सरबजीत सिंह की पत्नी सुखप्रीत कौर दोपहिया वाहन पर पीछे की ओर सवार थी, जब वह यहां फतेहपुर के पास दुर्घटनावश उससे गिर गई। उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक स्थान तरनतारन के भिखीविंड में होगा। उनकी दो बेटियां पूनम और स्वप्नदीप कौर हैं।
जून में सरबजीत की बहन की भी हुई मौत
सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर सहित पूरा परिवार सरबजीत की पाकिस्तान के लाहौर जेल से रिहाई के लिए लगातार राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाता रहा था। जून में ही उनकी बहन सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर की मौत हो गई थी। उनके सीने में अचानक दर्द उठा और सांसें थम गई थी।
जासूसी के आरोप में पाकिस्तान जेल में बंद थे सरबजीत
सरबजीत सिंह (49) को पाकिस्तान में पकड़ा गया था। वहां की अदालत ने जासूसी के मामले में दोषी करार दिया था। जासूसी का दोषी ठहराए जाने के बाद 1991 में मौत की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते सरबजीत की फांसी पर 2008 में अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी गई। लेकिन अप्रैल 2013 में लाहौर जेल के कैदियों द्वारा किए गए हमले के बाद सरबजीत की मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद सरबजीत का पार्थिव शरीर लाहौर से अमृतसर लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें:
कर्तव्यपथ पर महुआ मोइत्रा का तंज, बीजेपी प्रमुख अब कर्तव्यधारी एक्सप्रेस से जाकर कर्तव्यभोग खाएंगे
भारत-पाकिस्तान बंटवारे में जुदा हुए भाई-बहन 75 साल बाद मिले करतारपुर साहिब में...
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.