सार
फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में भारत के भी दो उद्योगपति टॉप 15 में जगह बनाए हुए हैं। भारत के मशहूर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम टॉप 15 की लिस्ट में है। मुकेश अंबानी 90.7 बिलियन डॉलर व गौतम अडानी 90 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ क्रमश: 10वें व 11वें नंबर पर हैं। मार्क जुकरबर्ग 15वें नंबर पर हैं।
World's Richest People: महामारी, युद्ध की वजह से मंदी झेल रही दुनिया में आमजन-गरीब ही नहीं बल्कि अरबपतियों को भी चपेट में लिया है। फोर्ब्स के एक सर्वे में पिछले एक साल में 1000 से अधिक अरबपतियों की संपत्ति कम हुई है। हालांकि, जब दुनिया में अरबपतियों की संपत्ति कम हो रही है तो उसी दौर में दुनिया को 236 नए अरबपति मिले हैं। फिलहाल, अमेरिका के पास अरबपतियों की सबसे अधिक संख्या है। यूएस में 4.7 ट्रिलियन डॉलर के कुल असेट वाले 735 अरबपति हैं। जबकि अरबपतियों के मामले में चीन दूसरे नंबर पर है। सबसे अधिक नुकसान भी चीन व रूस को हुआ है। रूस में 34 अरबपति कम हो गए हैं तो चीन में 87 अरबपति कम हुए हैं। चीन में इस बार 607 अरबपति हैं जिनकी कुल संपत्ति 2.3 ट्रिलियन डॉलर है। रिपोर्ट में 2668 अरबपतियों की लिस्ट जारी की गई है। देखिए टॉप 15 दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट...
नाम नेटवर्थ उम्र देश कंपनी
एलन मस्क 219 50 यूएस टेस्ला, स्पेसएक्स
जेफ बेजोस 171 58 यूएस अमेजन
बर्नाड अर्नाल्ट 158 73 फ्रांस एलवीएमएच
बिल गेट्स 129 66 यूएस माइक्रोसाफ्ट
वॉरन बफेट 118 91 यूएस बर्कशायर हैथवे
लैरी पेज 111 49 यूएस गूगल
सर्गे ब्रिन 107 48 यूएस गूगल
लैरी एलिसन 106 77 यूएस साफ्टवेयर
स्टीव बाल्मर 94.4 66 यूएस माइक्रोसाफ्ट
मुकेश अंबानी 90.7 64 भारत विभिन्न
गौतम अडानी 90 59 भारत विभिन्न
माइकल ब्लमबर्ग 82 80 यूएस ब्लूमबर्ग
कार्लोस स्लीम हेलू 81.2 82 मेक्सिको टेलीकॉम
फ्रेंन्कोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स 72.8 68 फ्रांस लॉरियल
मार्क जुकरबर्ग 67.3 37 यूएस फेसबुक
(Note: total assets are calculated in billion dollars)
अरबपतियों की लिस्ट में भारत के भी दो उद्योगपति
फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में भारत के भी दो उद्योगपति टॉप 15 में जगह बनाए हुए हैं। भारत के मशहूर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम टॉप 15 की लिस्ट में है। मुकेश अंबानी 90.7 बिलियन डॉलर व गौतम अडानी 90 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ क्रमश: 10वें व 11वें नंबर पर हैं। मार्क जुकरबर्ग 15वें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें:
कौन हैं प्रिंस चार्ल्स जो Queen Elizabeth II के निधन के बाद बनें किंग?