सत्यपाल मलिक बोले, गवर्नर के पास नहीं होता कोई काम; कश्मीर का राज्यपाल दारू पीता है,गोल्फ खेलता है

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर में जो गवर्नर होता है अक्सर वो दारू पीता है और गोल्फ खेलता है। मलिक इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, राज्यपाल किसी के झगड़े में नहीं पड़ता। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2020 3:03 AM IST

बागपत. गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चे में रहते हैं। इसी क्रम में रविवार को एक कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने बयान देते हुए कहा कि कश्मीर में जो गवर्नर होता है अक्सर वो दारू पीता है और गोल्फ खेलता है। गौरतलब है कि गोवा के मौजूदा राज्यपाल मलिक इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। 

दारू पीते हैं और गोल्फ खेलते हैं गवर्नर

गोवा में राज्यपाल का संवैधानिक पद संभाल रहे सत्यपाल मलिक उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगर बागपत के दौरे पर थे। यहां पर एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल आराम से रहते हैं और वे किसी झगड़े में नहीं पड़ते हैं। बिहार और जम्मू कश्मीर में राज्यपाल की भूमिका संभाल चुके सत्यपाल मलिक ने कहा, "गवर्नर का कोई काम नहीं होता है, कश्मीर में जो गवर्नर होता है अक्सर वो दारू पीता है और गोल्फ खेलता है, बाकी जगह जो गवर्नर होते हैं वो आराम से रहते हैं, किसी झगड़े में नहीं पड़ते हैं।"

बागपत में उन्होंने बिहार में बतौर राज्यपाल शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब वे बिहार के राज्यपाल थे तो राज्य में 100 कॉलेज ऐसे थे जो राजनेताओं के थे। उनके यहां एक टीचर तक नहीं था, वहां हर साल बीएड में एडमिशन करवाया जाता और पैसे देकर परीक्षा होती और डिग्रियां बांटी जाती थी। मैंने सारे कॉलेज खत्म किए और एक केंद्रीयकृत परीक्षा प्रणाली विकसित की। 

धारा-370 हटने के दौरान थे कश्मीर के राज्यपाल 

केंद्र सरकार ने जब 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को प्रभावहीन बनाने का फैसला किया तो उस वक्त सत्यपाल मलिक वहां के राज्यपाल थे। इस दौरान राज्य की प्रशासनिक मशीनरी और सुरक्षा का जिम्मा उनके ही हाथ में था।

Share this article
click me!