
नेशनल डेस्क। मशहूर ब्लागर शाकिर सुबान महिला से अभद्रता के मामले में फंस गए हैं। सऊदी अरब की एक महिला ने फेमस ब्लागर शाकिर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। ब्लागर शाकिर सुबान मल्लू ट्रैवलर के नाम से भी जाने जाते हैं। वहीं शाकिर ने महिला की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज किया है।
सऊदी अरब की महिला दर्ज कराई शिकायत
महिला का आरोप है कि घटना कोच्चि के एक होटल में हुई। महिला ने बताया कि 13 सितंबर को ब्लागर शाकिर सुबान यहां एक कार्यक्रम में आया था। इस दौरान उसने शाकिर से मुलाकात की जहां उसके साथ अभद्रता की गई। महिला कुछ समय से कोच्चि में रह रही है। उसने शुक्रवार को धारा 354 के तहत एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मल्लू ट्रैवलर ने आरोपों को खारिज किया
सऊदी अरब की एक महिला की ओर से अभद्रता का आरोप लगाए जाने के मामले में मशहूर ब्लागर शाकिर हुसैन ने शनिवार को यू ट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर मामले को फेक बताया है। ब्लॉगर शाकिर ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को खारिज किया है। कहा कि उसने किसी भी महिला के साथ कोई अभद्रता या दुर्व्यवहार नहीं किया है।
फेसबुक पर शाकिर ने किया पोस्ट
फेमस ब्लागर शाकिर ने महिला की शिकायत के मामले में फेसबुक पर भी पोस्ट किया है। फेसबुक पर किए पोस्ट में शाकिर ने लिखा है कि मेरे नाम पर एक झूठी खबर प्रचारित की जा रही है। यह आरोप सौ फीसदी गलत हैं। इसका पूरे सबूतों के साथ जवाब दिया जाएगा। जो लोग मुझसे नाखुश हैं मैं जानता हूं ये समय उनके लिए सेलिब्रेट करने का है। उन्होंने अपने पोस्ट पर लोगों से कमेंट भी मांगे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.