सार

Football World Cup kissing scandal: स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के प्रमुख लुइस रुबियल्स के खिलाफ महिला खिलाड़ी को किस करने का आरोप था, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले महीने फुटबॉल महिला विश्व कप के दौरान स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के प्रमुख लुइस रुबियल्स ने अवार्ड शो में जेनी हार्मोसो नाम की महिला खिलाड़ी को किस किया था। इसके बाद फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रविवार को एक बयान जारी कर अपने इस्तीफा का ऐलान किया। बता दें कि घटना के बाद से लुइस रुबियल्स के खिलाफ फीफा जांच कर रही थी और उन्हें 3 महीने के लिए किसी भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी में शामिल होने से निलंबित भी कर दिया था।

किसिंग मामले के बाद रूबियल्स का इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के प्रमुख लुइस रुबियल्स ने अपने इस्तीफा में लिखा कि फीफा के किए गए तुरंत निलंबन के बाद, साथ ही मेरे खिलाफ बाकि कार्रवाई शुरू होने के बाद यह स्पष्ट है कि मैं अपने पद पर वापस नहीं लौट पाऊंगा। इंतजार करना... कुछ भी पॉजिटिव योगदान नहीं देगा ना तो फेडरेशन के लिए और ना ही स्पेनिश फुटबॉल के लिए। बता दें कि इस बीच रूबियल्स की मां ने सोमवार को अपने बेटे के बचाव में दक्षिणी स्पेन के एक चर्च में भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है।

रूबियल्स के खिलाफ हाईकोर्ट में दर्ज यौन उत्पीड़न का मामला

बता दें कि पिछले सोमवार को एक स्पेनिश अभियोजक ने रूबियल्स के खिलाफ जेनी हार्मोसो के होठों पर किस करने के बाद यौन उत्पीड़न और जबरदस्ती करने का मामला भी हाईकोर्ट में दायर करवाया था। वहीं, 20 अगस्त को सिडनी में स्पेन की वर्ल्ड कप जीत के बाद रूबियल्स के व्यवहार की जांच होने तक फीफा ने उन्हें 3 महीने के लिए किसी भी फुटबॉल गतिविधि में भाग लेने से भी रोक दिया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह घटना फीफा महिला विश्व कप फाइनल के दौरान की है, जहां पर स्पेन ने जीत दर्ज की थी और प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम के दौरान लुइस रूबियल्स ने महिला खिलाड़ी जेनी हार्मोसो को सभी के सामने लिप किस कर दिया था। इस घटना के बाद पूरी दुनिया में तहलका मच गया था और उनके खिलाफ अनुशासन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया गया था।

कौन है लुइस रूबियल्स

बता दें कि लुइस रूबियल्स 46 वर्षीय एक पूर्व स्पेनिश खिलाड़ी हैं। साथ ही वो स्पेन के सबसे बड़े फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष हैं। इसका नेतृत्व वह साल 2018 से कर रहे हैं। वह यूरोपीय फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। हालांकि इस विवाद के बीच उन्होंने अपने इस पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

और पढ़ें- Watch Video: भारतीय टीम के सपोर्ट में आई मिस्ट्री अफगान गर्ल, पाकिस्तानी फैंस को लगी मिर्ची