अनिल अंबानी की 3 कंपनियों के अकाउंट को एसबीआई ने फ्रॉड घोषित किया, हो सकती है सीबीआई जांच

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अनिल अंबानी की कंपनियों रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस इन्फ्राटेल के खातों को फ्रॉड घोषित कर दिया है। बैंक ने यह जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट में दी। बैंक के मुताबिक, ऑडिट डिवीजन को इन खातों से पैसे कहीं और भेजने और दूसरी गड़बड़ियों के सबूत मिले हैं। 

नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अनिल अंबानी की कंपनियों रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस इन्फ्राटेल के खातों को फ्रॉड घोषित कर दिया है। बैंक ने यह जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट में दी। बैंक के मुताबिक, ऑडिट डिवीजन को इन खातों से पैसे कहीं और भेजने और दूसरी गड़बड़ियों के सबूत मिले हैं। अकाउंट फ्रॉड घोषित होने के बाद सीबीआई इनकी जांच कर सकती है। हालांकि, कोर्ट ने बैंक को कोई कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया है।

इस मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान अनिल अंबानी की कंपनियों की ओर से कहा गया कि रिजर्व बैंक के सर्कुलर के खिलाफ 2019 से कई याचिकाएं दायर हुईं। इसने कंपनियों के हक में भी फैसला आया। इसके बाद जस्टिस प्रतीक जालान ने एसबीआई को कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने इस मामले में 11 जनवरी को आईबीआई और तीनों कंपनियों को जवाब दाखिल करना है। अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी।

Latest Videos

कब घोषित होता है अकाउंट फ्रॉड घोषित
बैंक नियमों के मुताबिक, अगर कोई एक तिमाही तक लोन की किस्त नहीं चुकाता है तो बैंक उस अकाउंट को एनपीए घोषित कर देता है। इसके बाद उस अकाउंट की ऑडिटिंग कराई जाती है। ऑडिटिंग में अगर पैसे के गलत इस्तेमाल की बात साबित होती है तो अकाउंट को फ्रॉड घोषित कर दिया जाता है।

1 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी में सीबीआई करती हैं जांच
अकाउंट फ्रॉड घोषित करने के बाद बैंक को इसकी जानकारी आरबीआई को देनी होती है। अगर गड़बड़ी एक करोड़ रुपए से ज्यादा की है तो बैंक को सीबीआई के पास शिकायत दर्ज करानी पड़ेगी। इससे कम रकम पर पुलिस जांच करती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?