SC ने मप्र हाईकोर्ट के फैसले को किया रद्द, जमानत के लिए छेड़छाड़ पीड़िता से राखी बंधवाने की रखी थी शर्त

सुप्रीम कोर्ट ने गुरवार को मप्र हाईकोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें छेड़छाड़ के आरोपी को पीड़िता से राखी बंधवाने की शर्त पर जमानत दी थी।

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने गुरवार को मप्र हाईकोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें छेड़छाड़ के आरोपी को पीड़िता से राखी बंधवाने की शर्त पर जमानत दी थी।

हाईकोर्ट ने पिछले साल जुलाई में यह फैसला सुनाया था। इसके बाद हाईकोर्ट की वकील अपर्णा भट्ट समेत 8 महिलाओं ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। 

Latest Videos

जमानत की शर्त को दी गई थी चुनौती
कोर्ट ने आरोपी को पीड़िता से राखी बंधवाने की शर्त पर जमानत दी थी। याचिका में महिला वकीलों का कहना था कि वे जमानत का विरोध नहीं कर रही हैं। बस राखी बंधवाने की शर्त को चुनौती दी है। इस याचिका को आधिकारिक तौर पर पी रमेश कुमार ने दायर की। इसमें जमानत की शर्त पर रोक लगाने की मांग की गई है।

सरकार ने की थी आलोचना
वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से भी सुझाव मांगा था। इस पर सरकार का पक्ष रखते हुए अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने हाईकोर्ट के आदेश की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि लगता है कि जस्टिस अपने दायरे से आगे निकल गए। यह महज ड्रामा है। इसकी निंदा होनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि जजों को जेंडर सेंस्टाइजेशन की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। साथ ही जमानत की शर्तों के बारे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश सभी बेवसाइट पर अपलोड किया जाना चाहिए। ताकि उन्हें पता रहे क्या किया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य