38 साल सेवा देने वाले चपरासी का वीडियो वायरल, रिटायरमेंट को स्कूल ने बनाया यादगार

Published : Oct 20, 2025, 01:17 PM IST
बेंगलुरु के बिशप कॉटन स्कूल में रिटायर होने वाले चपरासी ने आखिरी बार बजाई स्कूल की घंटी।

सार

बेंगलुरु के बिशप कॉटन स्कूल में 38 साल सेवा देने वाले चपरासी का वीडियो वायरल है। रिटायरमेंट पर दास अंकल ने आखिरी बार स्कूल की घंटी बजाई। छात्रों और शिक्षकों ने उन्हें एक यादगार और भावुक विदाई दी।

बेंगलुरु के बिशप कॉटन स्कूल का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें 38 साल की सर्विस के बाद रिटायर हो रहे एक चपरासी आखिरी बार स्कूल की घंटी बजा रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @amikutty_ ने शेयर किया है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, '38 सालों के बाद, दास अंकल ने अपनी आखिरी स्कूल की घंटी बजाई। वो वही इंसान थे जिन्होंने कॉटन्स की हर सुबह और हर याद को खास बनाया। उनकी मुस्कान, उनका चुपचाप समर्पण और उनकी मौजूदगी स्कूल की धड़कन का हिस्सा थी। आज, जब वो अपनी आखिरी घंटी बजा रहे हैं, तो हम इसका जश्न मना रहे हैं। दास अंकल ही थे जिन्होंने हमें समय का एहसास कराया।'

वीडियो में, चपरासी उस स्कूल की घंटी आखिरी बार बजाते हुए दिख रहे हैं, जहाँ उन्होंने तीन दशकों से ज़्यादा काम किया। उनके पीछे बच्चे लाइन में खड़े हैं। इसमें कोई शक नहीं कि स्कूल, टीचरों और स्टूडेंट्स ने मिलकर उन्हें इस विदाई के मौके पर एक बहुत ही भावुक और यादगार अनुभव दिया। उनकी विदाई काफी इमोशनल थी।

 

वीडियो देखने वालों की भी आंखें नम हो गईं। कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसे कई दास अंकल होंगे जो रिटायर होते हैं, लेकिन हममें से कई लोग उन्हें नहीं जानते, और उन्हें वो विदाई नहीं मिलती जिसके वे हकदार हैं। लेकिन इस स्कूल ने उन्हें वाकई एक यादगार और खास विदाई दी।' वहीं कुछ अन्य लोगों ने कमेंट किया कि वीडियो देखकर उनकी आंखें भर आईं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग