SCO FM Meeting: 12 साल बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री का भारत दौरा, जानें किस देश के फॉरेन मिनिस्टर्स से मिलेंगे बिलावल भुट्टो?

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं। किसी भी पाकिस्तानी विदेश मंत्री की 12 साल बाद यह पहली भारत यात्रा है।

SCO Meeting Bilawal Bhutto. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा में चल रहे एससीओ विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होंगे। बिलावल पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री हैं जिन्होंने 12 साल बाद भारत की यात्रा की है। अपनी रवानगी से पहले बिलावल भुट्टो ने वीडियो मैसेज जारी करके एससीओ मीटिंग के लिए भारत पहुंचने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान एससीओ की गंभीरता को समझता है।

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होस्ट करने का तनाव

Latest Videos

पाकिस्तानी विदेश मंत्री का भारत दौरा ऐसे हालात में हो रहा है, जब एशिया कप और वनडे विश्व कप को लेकर दोनों देशों के बीच तीखी बयानबाजी हो चुकी है। भारत सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर इस्लामाबाद को कटघरे में खड़ा करता है जबकि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 356 हटाने का विरोध किया था। पाकिस्तानी विदेश मंत्री का स्वागत गोवा एयरपोर्ट पर ज्वाइंट सेक्रेटरी जेपी सिंह ने किया। इससे पहले 2011 में पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खान ने भारत का दौरा किया था। तब उन्होंने भारत के तत्कालीन विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से बात की थी।

पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने क्या कहा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत पहुंचने के बाद रिपोर्टर्स से कहा कि एससीओ मीटिंग के लिए गोवा पहुंचने पर मैं बहुत खुश हूं। उम्मीद करता हूं कि एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक सफल रहेगी। बिलावल भुट्टो के भारत दौरे को लेकर मीडिया में भी उत्सुकता है लेकिन दोनों तरफ से बराबर दूरी बनाकर रखी गई है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग का कोई प्लान नहीं है क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है।

पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने किया ट्वीट

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने ट्वीट किया कि भारत के गोवा से सलाम। हम लोग शंघाई कूपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की मीटिंग के लिए गोवा पहुंच चुके हैं। मैं यहां पहली मीटिंग रूस के विदेश मंत्री के साथ करूंगा। इसके बाद उजबेकिस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात होगी।

यह भी पढ़ें

Operation Kaveri: 3800 भारतीयों को सूडान से निकाला गया, जानें भारत द्वारा चलाए गए 11 बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन कौन से हैं ?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh